Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद इबादत की जगह, यहां सियासत न करें अखिलेश, मेरठ में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है सियासत की नहीं। उन्होंने राहुल गांधी और कैराना सांसद इकरा हसन से जुड़े मामलों पर भी टिप्पणी की।

    Hero Image
    मस्जिद इबादत की जगह, यहां सियासत न करें अखिलेश, मेरठ में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

    जागरण संवाददाता, मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा संसद भवन के समीप मस्जिद में राजनीतिक बैठक करने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर भाजपा नेता अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर है। 

    गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है। सियासत नहीं है।

    शहरकाजी के घर से जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने गए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं मेरठ की जामा मस्जिद में आया हूं। इबादत करने के लिए आया हूं। कोई मीटिंग करने नहीं आया। मीटिंग करने की बहुत जगह है। मस्जिद में तो इमाम ही सबकुछ होते हैं। वहां किसी की सियासत नहीं चलती। सियासत की इमामत अलग है और मस्जिद की इमामत अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के अटल सभागार में भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम गुरुवार शाम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को भी आना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज शहर काजी शहरकाजी प्रो. जैनुस सालेकिन के निवास पर दोपहर के भोज के लिए पहुंचे।

    राहुल गांधी और इकरा हसन पर भी बोले

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शहर काजी के घर पर कहा कि राहुल गांधी की पार्टी जब विभिन्न स्थानों से जीतती है तो वोट चोरी नहीं होते हैं। जब महाराष्ट्र में भाजपा जीत जाती है तो वोट चोरी हो जाते हैं। कैराना सांसद इकरा हसन पर एक व्यक्ति द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने के बारे में उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।