Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में श्री रामभद्राचार्य महाराज की कथा के दौरान एसी का कंप्रेसर फटा, स्पार्किंग से मची खलबली

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:37 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में सोमवार को भामाशाह पार्क में पद्म विभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। दूसरे दिन मंगलवार को कथा के दौरान एसी मे हुई स्पार्किंग से खलबली मच गई। फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच स्थित को संभालने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया कि एसी का कंप्रेसर फट गया था।

    Hero Image
    कथा के दौरान एसी का कंप्रेसर फटा, स्पार्किंग से मची खलबली

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की कथा के दौरान मंच के पीछे अचानक शार्ट सर्किट होने से एसी के आउटडोर में आग लग गई। 

    आउटडोर में आग लगते ही मंच पर मौजूद भजन मंडली और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया।

    भामाशाह पार्क में पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा चल रही है। मंगलवार को कथा का दूसरा दिन था। मंच के पीछे एसी, पंखे और साउंड का विद्युत सेटअप लगाया हुआ है। कथा के दौरान शाम साढ़े पांच बजे अचानक मंच के पीछे शार्ट सर्किट होने से एसी के आउटडोर में आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगते ही भजन मंडली वाले वाद्य यंत्र छोड़कर खड़े हो गए। वहीं, पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आठ मिनट तक कथा बंद रही। स्थिति सामान्य होने पर दोबारा से कथा शुरू हुई।

    उधर, सिविल लाइंस थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने कहा कि भामाशाह पार्क में मंच के पीछे एसी, पंखे और साउंड सिस्टम की यूनिट लगी हुई है। अचानक शार्ट सर्किट होने से एसी के आउटडोर में गैस लिकेज हो गई थी। जिससे कुछ देर तक कथा बंद रही। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाल लिया था।

    यह भी पढ़ें- श्री रामभद्राचार्य महाराज बोले- मुझे विद्या का अहंकार नहीं, भारतीय संस्कृति समझने को संस्कृत की समझ आवश्यक

    चीफ फायर आफिसर सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मंच के पीछे पूरे इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम की यूनिट लगी हुई है। यूनिट में शार्ट सर्किट होने से वहां धुंआ हो गया था। फायरकर्मियों ने इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम की वायर काटकर स्थिति पर काबू पा लिया। किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।