Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: कार-स्कूली वैन की टक्कर, मची चीख-पुकार, खिड़की का कांच टूटकर बच्चों के शरीर में घुसा, नशे में था वैन ड्राइवर

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:32 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में दिल्ली रोड पर एक इको वैन पलटने से पांच स्कूली बच्चे घायल हो गए। कार से टक्कर के बाद वैन पलट गई। खिड़की के शीशे बच्चों के शरीर में घुस गए। पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    हादसे के बाद खड़ी स्कूली बच्चों से भरी इको वैन। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शराब के नशे में ईको वैन चालक ने 15 बच्चों की जान खतरे में डाल दी। चालक की लापरवाही के चलते वैन में कार ने टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। खिड़की का कांच टूट कर पांच बच्चों के हाथ-पैर और अन्य जगह घुस गया। बच्चों में चीख-पूकार मच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल बच्चों को दयानंद नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उपचार कराने के बाद स्वजन बच्चों को घर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल कार चालक का उपचार चल रहा है।।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहटा और भोला रोड के अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस कसेरूखेड़ा और केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस छावनी स्कूल में जाने और आने के लिए इको वैन बुकिंग की हुई हैं। सोमवार को स्कूलों की छुट्टी होने पर इको का चालक कुलदीप 15 बच्चों को भरकर घर ले जा रहा था। इको में सवार 14 बच्चे केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस और एक बच्चा केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस का था।

    चालक तेजगति से माल रोड से होते हुए इको को जादूगर का बाग चौराहे पर पहुंचा।

    बताया जाता है कि दिल्ली रोड क्रास करते समय बेगमपुल की तरफ से आ रही बलेनो कार ने सड़क पार करते इको को बीच से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको गाड़ी पलट गई। सभी बच्चे अंदर ही एक दूसरे के ऊपर गिर गई। इको की खिड़की का कांच टूट कर बच्चों के हाथ-पैर और शरीर में घुस गया। पांच बच्चे मौके पर ही घायल हो गए।

    हादसे के बाद सीओ नवीना शुक्ला सदर बाजार और लालकुर्ती थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची। तत्काल ही घायल पांच बच्चों को दयानंद अस्पताल में पहुंचा गया। हादसे की सूचना पर ज्यादातर अभिभावक मौके पर पहुंची, जो अभिभावक नहीं पहुंचे, उनके बच्चों को आटो में बैठाकर घर भेज दिया।

    अस्पताल में भर्ती रोहटा रोड के फेस नंबर दो निवासी पांडुरंग दिनकर की बेटी शिवांगी और बेटा शिवराम, रोहट रोड फाजलपुर निवासी शौर्य पुत्र विकास, भोला रोड कृष्णा विहार निवासी मयंक पुत्र सचिन और तिरुपति एन्क्लेव निवासी विराट पुत्र अरुण कुमार के अभिभावक मौके पर पहुंचे। उपचार कराने के बाद सभी बच्चों को परिवार के लोग घर ले गए है। किसी बच्चे को दस तो किसी को 20 टांके आए हैं। बच्चों के हाथ-पैर और शरीर में इको का टूटा कांच लगा हुआ था। अभिभावकों को कहना था कि ज्यादातर बच्चे बेहोश हो गए थे। उन्हें घर पर खाना खिलाने के बाद सुला दिया है।

    अभिभावकों का चालक पर वैन चलाने का आरोप

    सीओ कैंट नवीना शुक्ला का कहना है कि हादसे के बाद इको चालक कुलदीप को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया है। बच्चों और अभिभावकों को कहना था कि कुलदीप शराब पीकर इको गाड़ी चलाता था। चौराहे पर यातायात पुलिस के सिपाही ने उसे रोकने का ईशारा भी किया था। उसके बाद भी कुलदीप ने इको को रोका नहीं, तभी बेगमपुल की तरफ से रुड़की रोड पर जा रही बलेनो कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों गाडियों को कब्जे में ले लिया है। बच्चों के अभिभावकों की तरफ से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।मेडिकल में ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि हुई है।