Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केशव कल का सूरज नहीं देख पाएगा! यह ऐलान किया था... रात में ही एलएलबी के छात्र को घर से बाहर बुलाकर मार डाला

    By SUSHIL KUMAREdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 03:05 PM (IST)

    मेरठ के सदर बाजार में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया और हंगामा किया। मृतक केशव का रात में दोस् ...और पढ़ें

    Hero Image

    पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार से बात करते सीओ। जागरण 

    जागरण संवाददाता, मेरठ। वेस्टर्न रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के सामने गली में एलएलबी फाइनल ईयर के छात्र का घर से बुलाकर एलानिया कत्ल कर दिया। मां और मौसी के सामने ही बहनोई ने साथी संग मिलकर सीने में गोली मारी। 15 सेकेंड तक गोली लगने के बाद छात्र सीधा खड़ा रहा। छात्र के जमीन पर गिरने के बाद हत्यारोपित बाइक पर सवार होकर भाग गए। सुबह ही पीड़ित परिवार ने हत्यारोपित के घर पर हमला बोल दिया। लोहे का गेट न खुलने पर वहां से दो बाइक उठाकर ले आए। अपने घर के पास दोनों बाइकों में तोड़फोड़ कर गुस्सा उतारा। पुलिस ने शाम के समय दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार के कोठी नंबर 217 वेस्टर्न रोड पर राधेश्याम का परिवार रहता हैं। राधेश्याम सोनकर मेरठ विकास प्राधिकरण में नौकरी करते हैं। हाल में उनकी ड्यूटी सिंचाई विभाग में चल रही हैं। राधेश्याम का एक बेटा केशव सोनकर और दो बेटी टीना और भावना हैं। 26 वर्षीय केशव ट्रांसलम एकेडमी से एलएलबी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। केशव की बहन टीना का ससुराल में उत्पीड़न किया जा रहा था। इसी के चलते कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित अंश पुत्र विक्की के घर से अपनी बहन को लेकर आ गए थे। हाल में टीना को नानी के घर भेज दिया था। इसी को लेकर अंश और केशव में फोन पर काफी दिनों से कहासुनी हो रही थी।

    गुरुवार को भी जली कोठी पर दोनों में जमकर कहासुनी हुई। अंश ने ऐलान किया था कि केशव कल का सूरज नहीं देख पाएगा। उसके बाद रात के 11 बजे फोन पर केशव और अंश में जमकर कहासुनी हुई। तब अंश ने कहा कि 'तुम्हारे घर के सामने आ रहा हूं, हिम्मत है, तब बाहर निकलकर आओ।' तभी केशव सोनकर घर से उठाकर अंश के बुलाने पर बाहर चला गया। पीछे-पीछे केशव की मां सोनू सोनकर और मौसी भी निकल गई। वेस्टर्न रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली में अंश अपने साथी रोहटा रोड निवासी आयुष के साथ खड़ा हुआ था। तभी दोनों ने तमंचे से केशव के सीने पर रखकर गोली चला दी।

    सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि गोली लगने के 15 सेकेंड तक केशव सीधे खड़ा रहा। उसके बाद जमीन पर गिर गया। पीछे से सोनू सोनकर को आता देखकर अंश और आयुष बाइक पर सवार होकर भाग गए। तत्काल ही केशव को उठाकर जसवंत राय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सुबह ही केशव के परिवार के लोगों ने अंश के मकान पर धावा बोल दिया। परिवार ने लोहे का गेट नहीं खोला। उसके बाद घर के सामने से दो बाइक उठाकर अपने घर के पास लेकर आ गए, यहां पर दोनों बाइकों को तोड़ दिया गया। उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पर भी जाम लगाने की चेतावनी दी। एसपी सिटी ने तीन स्थानों पर पुलिस बल लगाकर लोगों को शांत किया। साथ ही टीम लगाकर शाम तक दोनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए।

    केशव की बहन का अंश से प्रेम प्रसंग चल रहा था
    केशव की बहन का अंश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तभी से ही दोनों परिवारों में विवाद पनप रहा था। गुरुवार की रात को अंश के साथी आयुष ने फोन कर केशव को घर से बाहर बुलाया। वेस्टर्न रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी। फरार दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डा. विपिन ताडा, एसएसपी