Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Widening: पहले 30 फिर 45 मीटर चौड़ी होगी यूपी से दिल्ली जाने वाली ये सड़क, बनेंगे साइकिल ट्रैक

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:31 PM (IST)

    मेरठ में दिल्ली रोड और रुड़की रोड को भूड़बराल से भगवती कॉलेज तक चौड़ा किया जाएगा जिसमें साइकिल ट्रैक और पैदल पथ बनेंगे। कारों और शटल बसों के लिए अलग लेनें होंगी। पहले 30 मीटर फिर 45 मीटर तक चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। जोनल प्लान में अधिकतम 45 मीटर चौड़ाई का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि 76 मीटर का लक्ष्य वास्तविकता में मुश्किल है।

    Hero Image
    पहले 30 फिर 45 मीटर चौड़ी होगी दिल्ली रोड, बनेंगे साइकिल ट्रैक-फुटपाथ

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड और रुड़की रोड को भूड़बराल से लेकर भगवती कालेज तक चौड़ा करके इसमें साइकिल ट्रैक और फुटपाथ भी बनाया जाएगा। कार और शटल बस के लिए अलग से लेन निर्धारित होगी।

    पहले 30 मीटर तक चौड़ाई बढ़ाकर लेन व्यवस्थित की जाएगी फिर कुछ साल बाद इसकी चौड़ाई 45 मीटर कर दी जाएगी। वैसे तो एनसीआरटीसी- मेडा द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए जोनल प्लान में लक्ष्य 76 मीटर चौड़ा करने का रखा गया है लेकिन यह धरातल पर साकार नहीं हो सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 76 मीटर चौड़ाई मेरठ महायोजना में है इसलिए उसे हूबहू रख तो दिया गया है लेकिन आसपास भवन बने होने के कारण इस लक्ष्य को साकार करना मुश्किल होगा। शायद इसी सच्चाई को देखते हुए ही जोनल प्लान में अधिकतम 45 मीटर चौड़ाई वाली सड़क की ही रूपरेखा दी गई है।

    कहीं 18 तो कहीं 24 मीटर ही रहेगी सड़क

    दिल्ली रोड की चौड़ाई सभी जगह समान नहीं है। मेवला फ्लाईओवर से भूड़बराल तक तो 45 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाना आसान हो सकता है लेकिन मेट्रो प्लाजा, बेगमपुल की तरफ मुश्किल से भरा होगा। शायद इसीलिए जोनल प्लान में 18 मीटर, 24 मीटर, 30 मीटर व 45 मीटर के हिसाब से डिजाइन चित्र बनाया गया है।

    ऐसी होगी 45 मीटर चौड़ी सड़क 

    • 1 मीटर चौड़ा मीडियन यानी डिवाइडर
    • 8 मीटर चौड़ी लेन कार व बस के लिए
    • 0.5 मीटर चौड़ा ग्रीन बेल्ट
    • 5.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन
    • 0.5 मीटर चौड़ा ग्रीन बेल्ट
    • 3 मीटर चौड़ा स्ट्रीट वेंडर जोन
    • 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ
    • 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक

    ऐसी होगी 30 मीटर चौड़ी सड़क 

    • 2 मीटर चौड़ा मीडियन यानी डिवाइडर
    • 7 मीटर चौड़ी लेन कार के लिए
    • 3 मीटर चौड़ी लेन होगी शटल बस के लिए
    • 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ
    • 2 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक