सावधान! 23 तारीख से फिर करवट लेगा मौसम, पहाड़ों पर बारिश से यूपी में दिखेगा बड़ा असर
मेरठ में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी। 23 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे शहर वासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी। पहाड़ों पर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। शनिवार को अच्छी धूप खिली रही।
अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय कोहरा देखने को मिला। न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार 23 से मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बरसात और बर्फबारी होगी। ठंड के सीजन में अभी तक मेरठ समेत एनसीआर के इलाकों में सूखे की स्थिति है। तीन माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पानी नहीं बरसा है।
वहीं उत्तराखंड के अपेक्षाकृत निचले इलाके बर्फबारी से अछूते हैं। 23 से सक्रिय होने वाला पश्चिम विक्षोभ अच्छी बर्फबारी करेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री और अधिकतम तापमान में भी 20 डिग्री से अधिक रहेगा। ऐसे मौसम में फसलों में हल्की सिंचाई करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।