मेरठ-करनाल हाईवे पर कार की छत पर बैठकर ये हरकतें करने लगे युवक, तीन पुलिस चौकियों को पार कर गई गाड़ी
मेरठ में युवाओं द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन चिंता का विषय बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक बाइक और कारों पर स्टंट करते दिख रहे हैं जिससे सुरक्षा की अनदेखी हो रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बाइक पर खड़े होकर और गाड़ियों की छत पर बैठकर हुड़दंग करना युवाओं का शगल बन चुका है। आए दिन इस तरह के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अक्सर देखे जा रहे है। अभी एक सप्ताह पहले गंगानगर थाना क्षेत्र में मेरठ-बिजनौर हाईवे पर 10-12 बाइक सवार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो प्रसारित हुआ था।
इसके बाद तीन दिन पहले मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक कार के ऊपर बैठकर तीन युवकों के हुडदंग का वीडियो प्रसारित हुआ। वहीं, रविवार रात में मेरठ-करनाल हाईवे पर कार की छत पर बैठकर एक युवक के हुड़दंग का वीडियो प्रसारित हुआ है। यह चिंता का विषय है कि इन युवकों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी अन्य की।
रविवार रात में मेरठ-करनाल हाईवे पर शामली की तरफ से एक सफेद रंग की कार आ रही थी। कार की छत पर एक युवक बैठा था और दूसरा युवक कार की खिड़की में लटका हुआ था। दोनों युवक हुड़दंग करते हुए शोर मचा रहे थे।
इस दौरान कार के पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इस निंदनीय घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर साझा कर दी। बड़ी बात यह है कि कार सवार मेरठ-करनाल हाईवे स्थित सरधना थाना क्षेत्र की बपारसी चौकी, भूनी चौराहा चौकी और भूनी टोल प्लाजा सहित नानू गंगनहर पुलिस चौकी को पार कर गई।
हांलाकि इस बीच 112 नंबर की गाड़ी और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी भी घूमती रहती है। बावजूद इसके कार सवार हुड़दंग करते हुए बिना किसी रोकटोक के कंकरखेड़ा थाने की सीमा में प्रवेश कर गए। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर आरोपित युवकों की पहचान कर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।