मेरठ में नग्न युवक की दहशत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक नग्न युवक का आतंक जारी है जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़िताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला क्षेत्र के तीन गांव में नग्न युवक की दहशत 14 दिन बाद भी बरकरार हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर राहतकर ने मामले में संज्ञान ले लिया हैं। उन्होंने यूपी के डीजीपी से तीन दिनों में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी हैं।
पुलिस ने उक्त एरिया में सीसीटीवी कैमरे में लाइट लगाई हैं। तब भी नग्न युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मान रही है कि किसी शरारती युवक ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था, जो यहां से निकल गया है। हालांकि पुलिस अभी भी खेतों में गश्त कर रही है।
25 अगस्त को इकलौता गांव की तीन छात्राएं स्कूल से लौट रही थीं। दो छात्राएं साइकिल पर और एक पैदल चल रही थी। साइकिल पर पीछे बैठी छात्रा ने बताया कि गांव के बाहरी छोर पर गन्ने के खेत से नग्न हालत में एक युवक निकला और उसे साइकिल से खींचने का प्रयास किया।
शोर मचाने पर वह वापस खेत में घुस गया। छात्रा का कहना है कि घबराहट में वह उसका चेहरा नहीं देख पाई। भराला गांव की एक महिला आबूलेन स्थित एक शोरूम में काम करती है। 28 अगस्त को वह काम पर जा रही थी। रास्ते में गन्ने के खेत से नग्न युवक निकला।
उसने उसे खेत में खींचने का प्रयास किया। महिला के चिल्लाने पर वेद इंटरनेशनल स्कूल की बस के चालक सरसवा गांव निवासी अनिल और परिचालक बफावत निवासी शिवम वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर युवक खेत में घुस गया। उन्होंने उसकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पीड़िता भी उसका चेहरा नहीं देख पाई। 30 अगस्त को खेत से घास काट रही एक महिला को नग्न युवक ने खींचने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह भाग गया। पीड़िताओं ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कई दिन तक ड्रोन उड़ाकर खेतों में युवक की तलाश की।
क्यूआरटी लगाकर भी कांबिंग की गई, तब भी आरोपित का कोई पता नहीं चल सका है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य विजया किशोर राहतकर ने भी मामले में संज्ञान ले लिया है। उन्होंने डीजीपी राजीव कृष्ण से पूरे घटनाक्रम पर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है।
साथ ही टिप्पणी भी कि ऐसी घटनाएं महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा पर गंभीर सवाल है। सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और लाइट लगाने केबाद भी नग्न युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल यहां पर कोई दहशत वाला मामला नहीं है, सभी महिलाएं खेतों में काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।