Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशामुक्ति केंद्र के मरीज की मौत पर मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और DGP से मांगी रिपोर्ट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    मेरठ के एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती 38 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार ने नोएडा के केंद्र पर मारपीट का आरोप लगाया है। मानवाधिकार आयोग ने घटना पर जवाब मांगा है। मृतक पिंटू को 17 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 63 ए स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।

    Hero Image
    38 साल के पिंटू की तबीयत बिगड़ने के बाद हुई थी मौत। फाइल फोटो- स्वजन

    जागरण संवाददाता, मेरठ । नशामुक्ति केंद्र में भर्ती 38 साल के व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। दिल्ली एम्स ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने नोएडा स्थित नशामुक्ति केंद्र के स्टाफ पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। उधर, मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव से दो सप्ताह में जवाब मांगा है कि नोएडा के नशामुक्ति केंद्र में युवक को क्यों पीटा गया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के शमशाबाद थानाक्षेत्र के मुहल्ला हरसाय निवासी पिंटू गुरुग्राम के मानेसर में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। स्वजन ने उन्हें 17 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 63 ए स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 19 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ में टीपीनगर स्थित फाउंडेशन के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

    रास्ते में तोड़ दिया था दम 

    20 अगस्त को मेरठ के नशामुक्ति केंद्र में पिंटू की हालत और बिगड़ी तो डाक्टरों की सलाह पर स्वजन एम्स दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के भाई मनीष और मोहर सिंह शव को नोएडा के नशामुक्ति केंद्र में लेकर पहुंचे। उन्होंने नोएडा केंद्र के स्टाफ पर पीटकर पिंटू की हत्या करने का आरोप लगाया।

    इसके चार वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। सूचना के बाद हरकत में आई सेक्टर-63 नोएडा थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिंटू के साथ मारपीट की पुष्टि नहीं हुई है। बिसरा सुरक्षित रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा शराब पीने से लिवर समेत शरीर के अन्य अंग खराब हो गए थे।