Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर में सील पेट्रोल पंप पर हो रही थी बिक्री, पूर्ति विभाग ने की यह कार्रवाई

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 05:39 PM (IST)

    बुलंदशहर के छतारी पहासू रोड स्थित एसके पेट्रोल पंप का 20 जून 2021 को निरीक्षण किया गया था लेकिन संचालक लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया था।

    Hero Image
    बुलंदशहर में सील पेट्रोल पंप पर भी हो रही थी बिक्री, दो गिरफ्तार

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई में उनके ही सहायक सेंध लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जून माह में बगैर लाइसेंस संचालित पेट्रोल पंप को सील किया गया और मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इसके बावजूद डीएसओ ने शनिवार को निरीक्षण किया तो पंप पर डीजल-पेट्रोल बिक्री होता मिला। टीम ने दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    20 जून 2021 को छतारी पहासू रोड स्थित एसके पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया गया, लेकिन संचालक लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया था। शनिवार को डीएसओ को सूचना मिली कि सीज किए गए पेट्रोल पंप पर फिर से बिक्री शुरू हो गई है। सूचना पर पहुंची टीम को डीजल-पेट्रोल बिक्री होता मिला। टीम ने दोनों मशीनों को फिर से सील कर दिया और मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप संचालक के बेटे नफीस निवासी केला नगर कोल अलीगढ और सेल्समैन रणवीर ङ्क्षसह को पुलिस को छतारी पुलिस को सौंप दिया है।

    सील नोजल ज्यों के त्यों, नए लगाए

    पंप संचालक अब्दुल शबूर खां निवासी केला नगर कोल अलीगढ और उनके बेटे नफीस तथा सेल्समैन ने सील किए गए मशीनों के नोजल ज्यों के त्यों रहने दिए और दूसरे नोजल लगाकर बिक्री शुरू कर दी।

    गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ें

    छतारी-पहासू रोड स्थित एसके पेट्रोल पंप का जनवरी 2020 में लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद से एक पूर्ति निरीक्षक की शह पर पेट्रोल पंप फिर से संचालित करा दिया गया। डीएओ ने छापेमारी कर पंप सील कर दिया था और पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ शासन को पत्र भेजा था। जिसके बाद जनपद के तीन पूर्ति निरीक्षकों पर गाज गिरी। अब सीलिंग के बाद भी पेट्रोल पंप फिर से संचालित कर दिया गया है। इस बाबत टीम गठित की गई है कि किसकी शह पर संचालक ने पेट्रोल पंप पर बिक्री शुरू की।

    इन्होंने कहा...

    पहले जनवरी और फिर जून माह में अवैध पेट्रोल पंप को सील किया गया था, निरीक्षण के दौरान पंप पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री होती मिली। पंप संचालक के बेटे और सेल्समैन को पुलिस को सौंप दिया गया है और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पंप को फिर से सील कर दिया है और जांच कमेटी गठित की गई है।

    -अभय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।