15 दिन में शादी टूटने पर बिचौलिये के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या, थाने से 100 मीटर दूर दिनदहाड़े वारदात
मेरठ में शादी टूटने के बाद वर पक्ष ने बिचौलिये के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि वधू की कमियां छिपाकर शादी कराई गई थी। मृतक उज्जवल शर्मा डी-फार्मा का छात्र था। परिजनों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि वधू घरेलू काम नहीं करती थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पंद्रह दिन में शादी टूटने पर वर पक्ष ने दिनदहाड़े बिचौलिये के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप लगाया कि वधू की कुछ कमियां छिपाकर शादी करा दी गई। शादी के बाद पता चला कि वह घरेलू काम तक नहीं करती।
आरोपित वर और उसके परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुभाष शर्मा का इकलौता बेटा 24 वर्षीय उज्जवल शर्मा डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार दोपहर थाने से सौ मीटर दूर उज्जवल को पेट में गोली मार दी गई। वहां से गुजर रहे दो युवक उसे सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
स्वजन ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर 30 मिनट बाद जाम खोला गया। मृतक की मां बबली ने गौरव, शैंकी, तुषार, चुनमुन, गुड्डू और नीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया।
सीओ संजय जायसवाल ने बताया कि शैंकी की शादी सुभाष शर्मा ने एक माह पहले मुजफ्फरनगर निवासी अपने साले की बेटी मेघा से कराई थी। शादी के 15 दिन बाद शैंकी और मेघा में विवाद हो गया। आरोप है कि मेघा घरेलू काम नहीं करती थी।
विवाद इतना बढ़ा कि ससुराल और मायके पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। तब शैंकी पक्ष ने उज्जवल को हत्या की धमकी दी थी। उसके बाद मेघा मायके चली गई। शैंकी पक्ष का आरोप था कि सुभाष ने उनके परिवार से कई बातें छिपाईं। बदला लेने के लिए शैंकी ने साथियों के साथ मिलकर उज्जवल की हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।