Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PCS Prelims Exam: कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 के 'अनसर्टेन रिगार्ड' वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 01:32 PM (IST)

    PCS Preliminary Exam Year-2024 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 की पहली पाली में सामान्य अध्ययन विषय में कई चर्चित मुद्दों इतिहास व संविधान समेत अन्य घटनाओं को लेकर सवाल पूछे गए। मेरठ में 45 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि इस बार का पेपर काफी मुश्किल रहा। पिछली परीक्षा के सवाल भी अबकी बार रिपीट नहीं हुए।

    Hero Image
    राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ केंद्र से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। PCS Preliminary Exam Year-2024 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई। 

    पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरठ में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 20,693 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पाली में हो रही है।

    पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक रखा गया। जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। यह परीक्षा राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल रोड मेरठ समेत 45 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पाली में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा

    पहली पाली में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में सी सेट की परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आए। प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए थे, जिनमें से अभ्यर्थियों को एक चुना था। वहीं, अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई निगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है।

    परीक्षा में पूछे सवाल

    परीक्षा में कई चर्चित सवाल भी पूछे गए। इनमें मुख्य रूप से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के संबंध में जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल किस पर जोर देता है। दूसरा सवाल था किसने कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 के सर्टेन रिगार्ड वर्क में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इसका सही जवाब अनसूया सेन गुप्ता रहा। विकल्प के रूप में कियारा आडवाणी, अनसूया सेन गुप्ता, उर्वशी रौतेला व शोभिता धूलीपाला के नाम दिए गए थे। तीसरा सवाल था भूमि पर रहने वाले पौधे और जानवर क्या कहलाते हैं। विकल्प के रूप में अजैविक, जलीय निवासी, स्थलीय निवासी व जैविक दिया गया था।

    राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में केंद्र के अंदर जाने वाले अभ्यर्थियों की तलाशी लेते शिक्षक व पुलिसकर्मी।

    चौथा सवाल था वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है। क्या कहलाता है। फातिमा बीबी व संविधान से संबंधित सवाल भी पूछे गए।इसके साथ ही अप्रैल 2024 में हुए माओ विरोधी आपरेशन के संदर्भ में भी सवाल पूछा गया था।

    काफी टफ रहा पेपर

    राजकीय इंटर कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों अमरोहा से आई गौरव व नाजिम का कहना था कि अबकी बार पेपर का पैटर्न बदला हुआ था। साथ ही पेपर टफ भी रहा। कई सवाल सीधे ने पूछ कर घूमाकर पूछे गए थे, जिनमें काफी समय लगा। इसके अलावा पिछली परीक्षा का कोई सवाल भी अबकी बार रिपीट नहीं हुआ। जबकि पूर्व के सालों में 8 से लेकर 10फीसदी तक सवाल रिपीट हो जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा सवाल भी सीधे न पूछकर मिलान करने के लिए दिए गए थे। निगेटिव मार्किंग के कारण अभ्यर्थियों ने काफी सवाल छोड़ भी दिए।

    ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने दिया बंटोगे तो लुटोगे का नारा...किसानों की महापंचायत में दी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी

    ये भी पढ़ेंः UP News: गबन के आरोप में निलंबित उप डाकपाल ने ट्रेन से कटकर जान दी, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

    बाहर से आने में हुई परेशानी

    मेरठ में दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इनमें अमरोहा, संभल, गाजियाबाद व बागपत समेत अन्य जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए मेरठ हैं। मेरठ आने में उन्हें काफी परेशानी हुई। सुबह 5 बजे ही परीक्षा के लिए निकल गए थे। परीक्षा के लिए करीब डेढ़ घंटे पहले बुलाया गया था। साथ ही परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का में गेट बंद कर दिया गया।