Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर से कैराना कूच कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया नजरबंद, शहर में तैनात रही फोर्स

    By Himanshu DiwediEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 06:45 PM (IST)

    शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों में उबाल आ गया। कैराना कूच करने की तैयारी कर रहे कई सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुजफ्फरगनर में ही नजरबंद कर दिया।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में नजरबंद किए गए सपा नेता ।

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शामली के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों में उबाल आ गया। कैराना कूच करने की तैयारी कर रहे कई सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुजफ्फरगनर में ही नजरबंद कर दिया। महानगर अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी समेत कई नेताओं को पकड़ लिया गया। यह सभी लोग कैराना में प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सभाएं कर रहे थे। सोमवार देर शाम को सभी सपाइयों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की देर रात कोतवाली, सिविल लाइन थाना पुलिस ने लद्दावाला, रूड़की रोड समेत कई क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान कैराना प्रकरण को लेकर कूच की रणनीति बना रहे सपा नेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। सोमवार की सुबह होते ही पुलिस ने फिर से गश्त बढ़ाई। इस दौरान पुलिस ने महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष डा. नूरहसन, उमर खान, जनार्दन विश्वकर्मा, सलीम अंसारी, दिलनवाज सलमानी, टीटू रमन पाल, शाहआलम सिद्दकी, चांद खान, फहीम सिद्दीकी, नदीम खान, पूर्व युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक, महबूब सलमानी आदि नेताओं को नजरबंद कर दिया गया।

    इन सभी को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया गया। इसको लेकर महागनर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इसका समाजवादी पार्टी पुरजोर कर रही है। उधर, सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि सभी सपाइयों को हिरासत में लिया गया था। जिन्हें देर शाम को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है। इस दौरान कैराना जाने वाले मार्गों पर पुलिस बल तैनात रखा गया है।