Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ: पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने की बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 11:33 PM (IST)

    पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने की बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक। सलावा में हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का किया निरीक्षण। संचालित परियोजनाओं व योजनाओं पर व ...और पढ़ें

    Hero Image
    पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने की बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने सोमवार को ऊर्जा भवन में बोर्ड आफ डायरेक्टर के साथ बैठक कर कंपनी के लेखा-जोखा व प्रगति आदि पर चर्चा की।

    संचालित परियोजनाओं व योजनाओं पर विमर्श हुआ। सरकारी नीति व निगम से जुड़े नियमों को लेकर चर्चा हुई। चेयरमैन ने ग्रीष्मकालीन आपूर्ति को बेहतर करने के लिए अधिकारियों को लगातार निरीक्षण और लाइनों की मरम्मत समय से कराने के निर्देश दिए। जहां पेड़ों से लाइनें टकरा रही हैं, उनकी छंटाई करा लें। आपूर्ति व वितरण दोनों स्तर पर बेहतर तैयारी करने को कहा। विद्युतीकरण की शहरी व ग्रामीण योजनाओं की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक के बाद चेयरमैन ने सलावा गंगनहर पर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निरीक्षण कर मुजफ्फरनगर जोन के अधीनस्थ अधिकारियों से इसके रखरखाव की जानकारी ली। पानी के बहाव, आसपास की जमीन व अवैध कब्जे आदि को लेकर भी सवाल किए। वहां रखे लोहे के स्क्रैप को नीलाम करने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सलावा में निर्माणाधीन परियोजना में सभी कार्य सुचारू चल रहे हैं। इसके बाद वह ललसाना पहुंचे, जहां सिंचाई व घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन पृथकीकरण का कार्य जारी है।

    इस मौके पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरङ्क्षवद मल्लप्पा बंगारी, अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार, अधिशासी अभियंता वाईपी सिंह, सहायक अभियंता एके वर्मा, उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अनिल कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।