Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में 'बंदर' की गिरफ्तारी का विरोध, पुलिस पर पथराव, कई थानों की पुलिस पहुंची

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 06:30 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में शुक्रवार रात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस का विरोध हो गया। पुलिस की गाड़ी के शीशे टूटे कई थानों का फोर्स पहुंचा। पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर थाने ले आई दर्ज होगा मुकदमा।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी का व‍िरोध।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा में शुक्रवार रात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस का विरोध हो गया। पुलिस ने जैसे ही वांछित हिस्ट्रीशीटर अरशद उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर गाड़ी डाला तो विरोध करते हुए लोगों ने पथराव कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। विरोध के बावजूद पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने ले आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी शाहपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के आरोपित अरशद उर्फ बंदर पर स्थानीय थाने में दर्जनभर मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट होने पर शुक्रवार रात शाहपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस ने उसे पकड़कर गाड़ी में डाला ही था कि विरोध शुरू हो गया। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस किसी तरह उसे लेकर थाने पहुंची। पुलिस पर पथराव करने की सूचना पर सीओ बुढाना विनय गौतम सहित बुढाना, रतनपुरी व अन्य थानों की पुलिस शाहपुर पहुंची। विरोध व पथराव करने वालों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही का कहना है कि पुलिस वांछित को पकड़कर चल रही थी कि पीछे से किसी ने पथराव कर दिया। इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।