Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में जवाहर नवोदय विद्यालय में ऐसा क्या हुआ जो धरने पर बैठ गए बच्चे, बोले- समाधान पर ही खत्म होगा प्रोटेस्ट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:37 AM (IST)

    सरधना के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हॉस्टल की छत से पानी टपकने के कारण छात्र धरने पर बैठ गए। लगातार बारिश के चलते शिवालिक उदय गिरि हाउस में यह समस्या आई जिससे छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है और हादसे का डर बना हुआ है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि हॉस्टल की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

    Hero Image
    यूपी में जवाहर नवोदय विद्यालय में ऐसा क्या हुआ जो धरने पर बैठ गए बच्चे

    जागरण संवाददाता, सरधना। कस्बे व देहात क्षेत्र के गांवों मेंं लगातार बरसात हो रही है। जिसके चलते नवाबगढ़ी रोड पर स्थित पीएम श्री जवाहर नवाेदय विद्यालय में मंगलवार को हास्टल की छत से पानी टपकने लगा।

    इस पर क्षुब्ध होकर बच्चे हास्टल से बाहर आए और धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने मांग की। जब तक निस्तारण नहीं होगा। तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। हालांकि, इस बीच शिक्षकों ने भी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, किसी छात्र ने नहीं मानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 510 बच्चे पढ़ते हैं और वहां पर बने हास्टल में रहते हैं। पिछले तीन दिन से बरसात होने के चलते विद्यालय के हास्टल शिवालिग उदय गिरी हाउस में छत से पानी टपकने लगा। जिसके चलते बच्चे परेशान हो गए और लगभग 80 बच्चे हास्टल से बाहर आकर धरने पर बैठ गए।

    इस दौरान छात्रों ने बताया कि बरसात का पानी छत से टपकने के चलते ठीक से रूम में पढ़ाई नहीं हो रही है। छत से प्लास्टर भी गिर रहा है। हर समय हादसे की आशंका रहती है। इस बीच शिक्षकों ने बच्चों को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन, वह अपनी मांग पर अड़े रहे।

    1965 में बना था शिवालिग उदय गिरी हाउस, भेजा जा चुका है प्रस्ताव

    विद्यालय के प्राचार्य डा. महेश कुमार ने बताया कि शिवालिग उदय गिरी हाउस जर्जर हालत में है। इसके चलते लगभग एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव बनाकर नवोदय विद्यालय समिति को भेजा गया था। इसका बाद वहां से जवाब भी आया था कि नोएडा में स्थित हेडक्वार्टर को भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

    comedy show banner