सहारनपुर बवाल: माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाला हर चेहरा कंट्रोल रूम में कैद
सहारनपुर बवाल स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिसिंग इस बार पुलिस का बड़ा हथियार है। हंगामा करने वालों ने बेशक मुंह ढांक रखे हों लेकिन जल्द ही वह पुलिस की ग ...और पढ़ें

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिसिंग इस बार पुलिस का बड़ा हथियार है। हंगामा करने वालों ने बेशक मुंह ढांक रखे हों, लेकिन जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में भी होंगे। नगर निगम द्वारा शहर में जो कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों में हर हंगामा करने वाले का चेहरा कैद हो गया है। इसलिए पुलिस को इन्हें पकड़ने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिन युवकों ने बाइकों में तोड़फोड़ की है और दुकानों से सामान उठाने की कोशिश की है। यह सभी नगर निगम के कंट्रोल रूम में कैद हो चुके हैं।

नौ कैमरों में कैद हुआ बवाल
नगर निगम द्वारा वर्तमान में पूरे शहर में कैमरे लगाने का काम चल रहा है। शहर में लगभग 900 कैमरे लगने हैं। हालांकि अभी कम ही कैमरे लगे हैं, लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस घंटाघर पर बवाल हुआ है। यहां पर नौ कैमरे चालू हालत में है। इसलिए यहां पर हंगामा करने वाले उत्पाती युवक कैमरों में कैद हो चुके हैं। इसके अलावा नेहरू मार्केट और मोरगंज की दुकानों में भी कैमरे लगे हुए है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू करेगी। इसके बाद उत्पाती युवकों काे चिन्हित किया जाएगा। ताकि आरोपितों की गिरफ्तारी की जा सके। अभी केवल पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज करने के मूड में है। बाद में इन युवकों को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा।
.jpg)
दुकानदारों से भी ली जाएगी तहरीर
पुलिस उत्पाती कुछ युवकों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के मूड में है। एक मुकदमा तो पुलिस की तरफ से दर्ज किया जाएगा। वहीं, उन दुकानदारों से भी तहरीर ली जाएगी, जिनकी दुकानों के सामने खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की गई है। दुकानों से सामान लूटने का प्रयास किया गया है। इसलिए इस मामले में एसएसपी आकाश तोमर कई मुकदमे दर्ज कर सकते हैं। हालांकि अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। देर रात तक पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
अफवाहों पर ध्यान न दे
जिलाधिकारीघंटाघर पर हंगामा होने के बाद शहर में अफवाहों का दौर शुरू हो गया था। लोग एक दूसरे से फोन और वाट्स्एप के माध्यम से बवाल के बारे में जान रहे थे। कोई दंगा बता रहा था तो हंगामा। इसलिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे।वाट्सएप ग्रुपों पर रखी जा रही विशेष नजरएसएसपी आकाश तोमर ने अपनी साइबर सेल के एक्सपर्ट्स को वाट्सएप ग्रुप पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाट्सएप ग्रुप पर गलत या फिर भ्रामक खबर चलाएगा तो एडमिन और खबर चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।