Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल में खराब शुरुआत के बाद टाप पर पहुंचे मेरठ के सौरभ, शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्‍ड

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 09:16 AM (IST)

    टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में मेरठ के सौरभ चौधरी ने देश का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन पदक से चुक गए थे। वह सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद अब उन्‍होंने शूटिंग वर्ल्ड कप में मिस्र में स्वर्ण पदक जीता हे।

    Hero Image
    मेरठ के सौरभ ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्‍ड

    मेरठ, जागरण संवाददाता। यूथ ओलिंपिक गेम्स और एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी ने वर्ष 2022 के शूटिंग वर्ल्ड कप की शुरुआत स्वर्ण पदक पर निशाना लगाने के साथ किया है।

    नौवें राउंड में वापसी कर टाप पर पहुंचे

    टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके सौरभ चौधरी भले ही पदक न जीत चुके हो लेकिन उन्होंने सबसे कम आयु में ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेते हुए सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद अब उन्‍होंने शूटिंग वर्ल्ड कप में मिस्र में स्वर्ण पदक जीता हे। सौरभ ने यह पदक जर्मनी के माइकल स्वाल्ड को 16-6 के सेट में हराया। इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर थे। 585 अंकों के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचे। वहीं सेमीफाइनल में 38 अंकों के साथ टाप पर रहे और फाइनल प्रतिस्पर्धा में स्थान पक्का कर लिया। फाइनल में खराब शुरुआत में सौरभ ने छह राउंड तक चार खिलाड़ियों के बीच सबसे पीछे रहे। नौवें राउंड तक वापसी की और टाप पर पहुंच गए। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के बाद सौरभ ने खुद को पूरी तरह से निशानेबाजी पर ही केंद्रित कर लिया था जिससे वह 2022 के एशियन गेम्स और कामनवेल्थ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। यह उनकी लगन का ही नतीजा है कि सौरभ चौधरी एक बार फिर अपने स्वर्णिम प्रदर्शन की लय में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्को में रवि सूर्यवंशी ने जीता कांस्य

    मेरठ। रूस के मास्को में 24 से 27 फरवरी तक आयोजित मास्को वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में मेरठ के उचित शर्मा व नैना चौधरी के बाद रवि सूर्यवंशी ने भी पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 17 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रूस, इजिप्ट, चेक गणराज्य, कजाकिस्तान आदि टीमों के बीच मेरठ के रवि सूर्यवंशी ने भी अपने भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। रवि इस प्रतियोगिता के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे जिसका उन्हें परिणाम भी मिला। रवि की इस उपलब्धि पर वुशू महासंघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

    मेरठ कालेज के नौ खिलाड़ियों का चयन

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान में किया गया। मेरठ कालेज के टीम मैनेजर डा. सुधीर मलिक ने बताया कि कालेज की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा विश्वविद्यालय की टीम में कालेज के नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पुरुष वर्ग में पांच खिलाड़ियों सौरव पंवार, नितिन कुमार, रौनक तेवतिया, विनय पंवार एवं विशु कुमार तथा महिला वर्ग में चार खिलाड़ियों शिखा तालियान, साक्षी, वंशिका चौधरी एवं पूजा का चयन विश्वविद्यालय की टीम में किया गया हैं। अब ये सभी खिलाड़ी अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का प्रतिनिधित्व करेंगे।