Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेंगी चौड़ी सड़कें, ड्रोन सर्वे भी हो गया है पूरा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    मेरठ में प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप के लिए ड्रोन सर्वे पूरा हो गया है। टाउनशिप का लेआउट प्लान अब सर्वे के आधार पर बनेगा। दिल्ली रोड किनारे मोहिउद्दीनपुर में 294 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस टाउनशिप में सभी आय वर्ग के लोगों के लिए प्लाट होंगे। मेडा का लक्ष्य है कि दीपावली तक प्लाटों का आवंटन शुरू कर दिया जाए।

    Hero Image
    न्यू टाउनशिप के लिए ड्रोन सर्वे पूर्ण, सबसे पहले बनेंगी चौड़ी सड़कें

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप यानी न्यू टाउनशिप के लिए ड्रोन सर्वे पूर्ण हो गया है। इस सर्वे के आधार पर ही टाउनशिप का लेआउट प्लान तैयार किया जाएगा।

    ड्रोन के माध्यम से प्रस्तावित स्थल का सर्वे किया गया है ताकि स्थल का भौतिक सत्यापन सही तरीके से हो सके। टाउनशिप में विकास कार्य के अंतर्गत सबसे पहले प्रमुख चौड़ी सड़कें तैयार की जाएंगी। मेडा का लक्ष्य दीपावली तक प्लाट आवंटन शुरू करने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रोड किनारे मोहिउद्दीनपुर में 294 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके लिए 127 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है। इस टाउनशिप में एक ही भवन के अलग-अलग मंजिल पर आवास, शापिंग सेंटर व औद्योगिक कार्य किए जाएंगे।

    इसीलिए इस टाउनशिप के पूरे क्षेत्रफल का भूउपयाेग मिश्रित रखा गया है। इसके साथ ही दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अल्प आय वर्ग (एलआइजी), मध्यम आय वर्ग (एमआइजी) व उच्च आय वर्ग (एचआइजी) के लिए प्लाट भी रहेंगे।

    फेस-वन व फेस-टू के अंतर्गत कुल 31 सेक्टरों में विकास होगा, जिसमें से दो सेक्टरों का विकास कार्य नवंबर तक कर लिया जाएगा। दीपावली पर यह टाउनशिप लांच की जाएगी यानी प्लाट बिक्री की शुरुआत हो जाएगी। गौरतलब है कि इस टाउनशिप के लिए मोहिउद्दीनपुर, छज्जूपुर, इकला व कायस्थ गांवड़ी की भूमि खरीदी जा रही है।