Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi Landslide: जम्मू से शव पहुंचते ही मवाना में मचा कोहराम, फूट-फूटकर रोए स्वजन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    मवाना के सर्राफ कारोबारी अमित वर्मा की पत्नी और साली की माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में मौत हो गई। जम्मू सरकार द्वारा शव एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया जहाँ कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जुड्डी श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    जम्मू से शव पहुंचते ही मवाना में मचा कोहराम, फूट-फूटकर रोए स्वजन

    जागरण संवाददाता, मवाना। माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में मवाना के सर्राफ कारोबारी की पत्नी और साली की मौत हो गई। वहीं, जम्मू सरकार द्वारा मुहैया कराई गई एक एंबुलेंस से सर्राफ कारोबारी बेटी के साथ पत्नी के शव को लेकर गुरुवार सुबह घर पर पहुंचे तो चीतकार मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां स्वजन फूटफूटकर रोए तो वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू बह निकले। उसके बाद जुड्डी श्मशानघाट पर शव ले जाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्द्धकुवारी के पास गत 26 को दोपहर लगभग करीब तीन बजे दो सौ मीटर क्षेत्र में भूस्खलन हो गया।

    पानी के बहाव के साथ गिरते पत्थर और पेड़ों की चपेट में आकर मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी सर्राफ कारोबारी अमित वर्मा और उनकी पत्नी नीरा वर्मा और दस वर्षीय बेटी विधि व बागपत के खेखड़ा निवासी साढू मयंक और साली चांदनी व चांदनी की सास नीता गाेयल चपेट में आ गए।

    जिसमें नीरा और चांदनी की मौत हो गई थी। जबकि उक्त चारों लोग चोटिल हो गए थे। वहां के प्रशासन द्वारा सभी को अस्पताल पहुंचा लेकिन नीरा व चांदनी को मृत घोषित कर दिया था। हालांकि जम्मू प्रशासन द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर देर रात एंबुलेंस से आदि वाहन से शव भेजने की व्यवस्था कर दी थी।

    रात अाठ बजे अलग-अगल एंबुलेंस से नीरा व चांदनी के शव चले। सारी रात में दूरी तय करते हुए सुबह सहारनपुर पहुंच गए। अमित बेटी के साथ पत्नी के शव को लेकर सवा दस बजे शव घर पहुंच गया। जैसे ही शव देखा तो स्वजन में चीतकार मच गया और फूट-फूटकर रोए।

    उसके बाद शव को मुहल्ला तिहाई स्थित जुड्डी श्मशान घाट ले गए जहां शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि पति अमित ने मुखाग्नि दी। हालांकि इस बीच लोगों की आंखें कई बार नम हुई।