Meerut Road Accident: दौराला में दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत
दौराला में एक दुखद घटना में दवाई लेकर लौट रहे एक 65 वर्षीय साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि चालक फरार है। मृतक जयप्रकाश बुखार की दवाई लेने दौराला गए थे। परिवार में शोक का माहौल है।

संवाद सूत्र, दौराला। दवाई लेकर साइकिल पर सवार होकर गांव जा रहे लौट रहे मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल काफी दूर तक घिसटती चली गई। ट्रक का पहिया बुजुर्ग के ऊपर से उतरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजन को जानकारी दी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दौराला थाना क्षेत्र के बगावत गांव निवासी जयप्रकाश 65 वर्ष मंगलवार को साइकिल पर सवार होकर दौराला स्थित चिकित्सक से बुखार की दवाई लेने आए थे। वापस लौटने के दौरान वह बगावत गांव से कुछ दूरी पर बाग के पास एक ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी।
वृद्ध के ऊपर ट्रक का पहिया उतर गया, जिस कारण उनकी मौत हो गई। ट्रक रेलवे लाइन पर चल रहे निर्माण कार्य में लगने वाला सामान लेकर जा रहा था। राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया, लेकिन, चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
वहीं, वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले जयप्रकाश की पत्नी की मौत हो चुकी है। दो बेटियों की शादी हो चुकी। बेटे टोनी ने बताया कि पिता को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। दौराला में डाक्टर से उपचार कराने के लिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।