Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Road Accident: साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:28 AM (IST)

    मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे पर लाला मोहम्मदपुर मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बाइक सवार किशोर की ट्रक से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम । कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित लाला मौहम्मदपुर मोड़ के पास मंगलवार को साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार ने हेलमेट लगा रखा था। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिया। घायल का उपचार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि टीकाराम कालाेनी में गली-तीन निवासी 17 वर्षीय नितेश एक साथी किशोर के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से गया था। सरधना फ्लाईओवर की ओर से वापस दून हाईवे के रास्ते वह टीकाराम कालोनी में अपने घर जा रहे थे।

    जैसे ही बाइक सवार दोनों किशोर लाला मौहम्मदपुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी साइकिल सवार एक व्यक्ति हाईवे पर चढ़ा। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार किशोर ने जैसे ही हाईवे की तरफ अपनी बाइक की, तभी दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

    साइकिल सवार वहां से चला गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में घायल हुए दोनों किशोर को सुभारती अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नितिश को मृत घोषित हैं।

    घायल का उपचार हो रहा है। सूचना पर बसपा नेता राहुल बौद्ध भी पीड़ित के घर और अस्पताल पहुंचकर जानकारी की। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि पीड़ित स्वजन की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।