Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Adityanath: 'कांवड़ यात्रा में उपद्रवियों से सतर्क रहें, पहचान कर पुलिस को बताएं'; मेरठ में बोले सीएम योगी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समता का प्रतीक है। उन्होंने कांवड़ियों को सतर्क किया कि उपद्रवी भेष बदलकर विघ्न डाल सकते हैं इसलिए कानून हाथ में न लें और प्रशासन को सूचित करें। योगी ने कहा कि सरकार ने यातायात प्रबंधन किया है और कांवड़ भक्तों से अन्य यात्रियों का ध्यान रखने की अपील की।

    Hero Image
    मेरठ−मोदीपुरम मे जल लेकर आ रहे शिवभक्तों पर सीएम योगी आदित्यनाथ पुष्प वर्षा करते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सब शामिल हैं, लेकिन इस उमंग और उत्साह को भंग करने के कुत्सित प्रयास भी हो रहे हैं। कांवड़ियों को आगाह किया कि उनके बीच उपद्रवी किसी भेष में छुपे होंगे, जिनका षडयंत्र सफल न होने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कांवड भक्त कानून हाथ में न लेकर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उपद्रवी कांवड़ भंग कर सकते हैं, लेकिन शिवभक्त संयम नहीं खोएंगे।

    जल लेकर आ रहे शिवभक्तों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्प वर्षा करते हुए। जागरण।

    शिवजी के तप में बढ़−चढ़कर शामिल हो रहे भक्त

    सीएम ने कहा कि शिवजी के तप की कठिन साधना में बच्चे, महिलाएं भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं, वहीं सामाजिक और धार्मिक संगठन श्रद्धा भाव से भक्तों की सेवा कर रहे हैं। सरकार ने पूरा प्रबंधन किया है। सीएम ने कहा कि प्रशासन ने यातयात निर्बाध रखने की पूरी व्यवस्था की है साथ ही कांवड भक्तों से भी अपील है कि वह अपने साथ चलने वाले श्रद्धालुओं और सामान्य यात्रियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखें।

    शिवभक्तों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्प वर्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते। जागरण।

    कांवड़ भंग करे तो पुलिस को दें सूचना

    सीएम ने कहा, कि कोई उपद्रवी कांवड़ भंग करे तो पुलिस को सूचना दें। इससे पहले सीएम योगी ने मेरठ से मुजफ्फरनगर तक कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया। फिर मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में लगाए गए मंच से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। 

    योगी ने 11 मिनट तक बरसाए फूल

    सीएम योगी ने देहरादून दिल्ली हाईवे पर दुल्हेदा चौकी के सामने कावड़ियों पर करीब 11 मिनट तक फूलों कि वर्षा की. योगी के साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं। यह कृपा इस समय सभी शिव भक्तों पर बरस रही हैं। इस यात्रा से करोड़ों लोगों की भावना जुड़ी हैं।

    पिछली सरकार पर कसा तंज

    सीएम ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले कांवड़ यात्रा को नहीं चलने दिया जाता था। यदि जबरन चलती भी थी तो जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से व्यवधान पैदा कर दिया जाता था। कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अब जल चढ़ने में अधिक समय नहीं हैं, इसलिए समय पर सभी भक्त अपने स्थान पर पहुंचे और शुद्ध मन से शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।