Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime : यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर ने की बेहिसाब कमाई, दर्ज किया गया भ्रष्टाचार का मुकदमा

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 08:14 PM (IST)

    Disappropriate assets earned by Woman Inspector of UP Police एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया है। महिला इंस्पेक्टर वर्तमान में विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता प्रकोष्ठ) अपराध अनुसंधान विभाग बरेली में तैनात हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान का जलवा था।

    Hero Image
    इंस्पेक्टर नरगिस खान विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता प्रकोष्ठ) अपराध अनुसंधान विभाग, बरेली

    जागरण संवाददाता, मेरठ : जिले की चर्चित इंस्पेक्टर नरगिस खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बरेली में तैनात नरगिस खान के खिलाफ मेरठ के मेडिकल थाने में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल थाना पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। नरगिस खान के खिलाफ वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाकर शासन में शिकायत की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिछले 14 वर्षों में उन्होंने और उनके पति ने करीब 10.5 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आधिकारिक आय से कहीं अधिक है। उनके खिलाफ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया है। महिला इंस्पेक्टर वर्तमान में विशेष अनुसंधान शाखा (सहकारिता प्रकोष्ठ) अपराध अनुसंधान विभाग, बरेली में तैनात हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान का जलवा था। उस दौरान मेरठ टॉप थानों में उनकी पोस्टिंग होती थी।

    सपा सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान लगातार प्रमुख थानों का चार्ज संभालती रही थीं। यही वजह है कि उनकी तैनाती और कार्यशैली पहले भी सवालों के घेरे में रही है। सिपाही से जूता पहनाने के मामले में नरगिस खान को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे स्टेशन से बरामद बच्ची को भिखारी गैंग को देने के मामले में भी नरगिस खान काफी चर्चा में रहीं। एक नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से सुपुर्द करने के मामले में भी नरगिस खान को सस्पेंड किया गया था।

    इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि इंस्पेक्टर नरगिस खान पत्नी सुरेश कुमार शेखर उर्फ सुरेश कुमार यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई। इसकी जांच उन्हें सौंपी गई। जांच में पता चला कि नरगिस खान को एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 तक सभी ज्ञात आय के वैध स्रोतों से पांच करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपये की आय हुई।

    इसी अवधि में उन्होंने पारिवारिक भरण पोषण एवं परिसम्पत्तियां अर्जित करने पर दस करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपये व्यय किए। उन्होंने इस अवधि में 5 करोड़ 23 लाख 35 हजार 538 रुपये ज्यादा खर्च किए। यह राशि आय से 97.55 प्रतिशत ज्यादा है।

    इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब नरगिस खान से अतिरिक्त अर्जित धनराशि के बारे में जवाब मांगा गया तो उन्होंने कोई स्पष्टीकरण व जवाब नहीं दिया। इसके बाद मेडकिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब मामला एंटी करप्शन यूनिट या सतर्कता विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो आगे चलकर निलंबन, विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी चल-अचल संपत्तियों, बैंक खातों और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर नरगिस खान के पति सुरेश कुमार यादव बड़े बिल्डर है। मेरठ में गढ़ रोड व दिल्ली रोड बाइपास पर उनके कई बड़े आवासीय प्रोजेक्ट है। नरगिस के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

    नरगिस खान दंपति की संपत्ति का विवरण

    • मेरठ शास्त्रीनगर में ए 36/4, ए ब्लॉक में 640 गज की कोठी, नरगिस खान व सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये।
    • मेरठ लोहिया नगर में बी-377 एक प्लॉट, नरगिस खान के नाम पर, कीमत लगभग 50 लाख रुपये।
    • मेरठ रक्षापुरम में मकान नंबर-4/97. सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।
    • मेरठ में गढ़ रोड पर नंदनी बार व रेस्टोरेंट तथा आठ दुकानें, सुरेश यादव के नाम पर, कीमत 10 करोड़ रुपये।
    • मेरठ लालकुर्ती में आठ दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत लगभग दो करोड़ रुपये।
    • मेरठ सूर्यनगर में पांच दुकानें, सुरेश कुमार यादव के नाम पर, कीमत 1.5 करोड़ रुपये।
    • नरगिस खान के घर में करीब तीन करोड़ कीमत की लग्जरी कारें है।
    • गाड़ियों में थार, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, रैंज रोवर शामिल हैं।
    • तीन पेट्रोल व डीजल टैंकर  और सात  मोबाइल।
    • नरगिस खान और पति के नाम देहरादून में दो फ्लैट।

    पति-पत्नी 2021 में हुए थे गिरफ्तार

    नरगिस खान और उनके पति सुरेश उर्फ शेखर पहले भी 2021 में लखनऊ से गिरफ्तार हुए थे। उस वक्त दोनों पर डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय से करोड़ों रुपये के गबन का आरोप था। एक करोड़ 72 लाख की धोखाधड़ी में महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान और पति सुरेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार लखनऊ में अलीगंज के फ्लैट से गिरफ्तार किया था, जहां दोनों छिपकर रह रहे थे। दबिश के दौरान सुरेश यादव ने छत से कूदकर भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी की वजह से नाकाम रहे।

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले सेवानिवृत्त उप श्रमायुक्त रोशन लाल की पत्नी उमा देवी ने फरवरी 2021 में नरगिस खान, उनके पति सुरेश यादव, भाई खालिद रऊफ और लिपिक जितेंद्र सिंह बोरा तथा दो अन्य के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में 1.72 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

    गढ़ रोड पर है नंदिनी बार, शास्त्रीनगर में आवास

    महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान का मेरठ के शास्त्रीनगर में आवास है। गढ़ रोड पर नौचंदी थाना क्षेत्र में उनका नंदिनी बार भी खुला हुआ है। सपा सरकार में सुरेश यादव का अफसरों पर बड़ा वर्चस्व रहा है। उस समय नरगिस खान भी मेरठ के महिला थाने में बतौर थाना प्रभारी पद पर तैनात थी।