सीएचसी में शराब पीने से मना किया तो वार्ड ब्वॉय को टैम्पो में डालकर ले गए युवक, फिर क्या हुआ?
मेरठ के भावनपुर सीएचसी में वार्ड ब्वाय द्वारा शराब पीने से रोकने पर युवकों ने मारपीट की और उसे अगवा कर लिया। शोर मचाने पर पीछा करने से टैम्पो पलट गया जिसमें वार्ड ब्वाय और दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वार्ड ब्वाय ने आरोपियों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सीएचसी भावनपुर में वार्ड ब्वाय ने कुछ युवकों को शराब पीने से मना किया। इस पर वह गुस्से में आ गए। वार्ड ब्वाय के साथ मारपीट कर उसे टैम्पो में डालकर ले गए। शोर मचाने पर लोगों ने पीछा किया तो टैम्पो पलट गया। इसमें वार्ड ब्वाय व दो आरोपितों को चोट आई।थाना भावनपुर पर आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
मवाना के ग्राम अटौरा निवासी रिंकू कुमार पुत्र सुंदर सिंह ने बताया, वह सीएचसी भावनपुर में वार्ड ब्वाय है। बुधवार शाम 5.30 बजे वह सीएचसी पर काम कर रहा था। इसी दौरान गांव पचपेडा के चार-पांच युवक टैम्पो से आए। वह यहां बैठकर शराब पीने लगे। रिंकू ने उन्हें शराब पीने से रोका।
आरोप है, उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। उसे जबरन टैम्पो में डाल लिया। इसी दौरान स्टाफ के अन्य लोग आए तो आरोपित तेजी से टैम्पो लेकर भागने लगे। लोगों ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में टैम्पो पलट गया।
इसमें रिंकू व दो आरोपित घायल हो गए। बाद में वह टैम्पो लेकर फरार हो गए। रिंकू ने आरोपितों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। भावनपुर थाना पुलिस ने रिपोट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।