Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस गीजर लीक होने से महिला की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 07:50 AM (IST)

    गांव खानपुर बांगर में चिकित्सक की पत्नी बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक हो जाने से बेहोश हो गई।

    Hero Image
    गैस गीजर लीक होने से महिला की मौत

    मेरठ, जेएनएन। गांव खानपुर बांगर में चिकित्सक की पत्नी बाथरूम में लगे गैस गीजर से गैस लीक हो जाने से बेहोश हो गई। स्वजन ने उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव खानपुर बांगर निवासी डा. सलीम अख्तर का नगर में मेडिकल स्टोर है। मंगलवार दोपहर को उनकी 40 वर्षीय पत्नी शीबा परवीन बाथरूम में स्नान के लिए गई थीं। इसी दौरान गीजर की गैस लीक हो गई। वह बाथरूम के अंदर ही बेहोश हो गईं। काफी देर तक बाहर न निकलने पर स्वजन ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शीबा को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें मेरठ लेकर गये, जहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शाम गांव के स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

    शीबा परवीन की मौत से उनके पुत्र मोहिद व अरहान व पुत्री उम्मेमान बेहाल हैं। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग, सचिन अग्रवाल, पोपट गर्ग, पंकज मित्तल, इंतजार चौधरी, डा. शमशुदीन, अय्यूब खान, अहसान मलिक, पंडित सत्य प्रकाश गौतम, इकबाल वारसी आदि ने शोक व्यक्त किया है।

    गैस गीजर में बरतें सावधानी, यह करें उपाय

    - गैस गीजर लगाने से पहले बाथरूम को हवादार जरूर बनाएं।

    - बाथरूम में वेंटीलेशन की व्यवस्था जरूर हो।

    - गैस गीजर बाथरूम में लगाने के साथ एक खिड़की जरूर हो।

    - बाथरूम में गैस गीजर प्रयोग के समय खिड़की जरूर खोलकर रखें।

    - बाथरूम में सिलेंडर न रखें।

    - बच्चों को बाथरूम में नहाने के लिए अकेला न छोड़ें।

    - गैस गीजर को मैकेनिक से दो माह बाद चैक जरूर कराएं।