Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी, लालगंज से डा. इंदू और मीरजापुर से मनीष को टिकट

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 03:49 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को आजमगढ़ के लालगंज व मीरजापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी। बसपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। डा. इंदू चौधरी अंबेडकर नगर जिले के थाना राजे सुल्तानपुर अंतर्गत निकसपुर दुबौलिया की रहने वाली हैं। मीरजापुर 79 से हलिया के रहने वाले मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।

    Hero Image
    बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी, लालगंज से डा. इंदू और मीरजापुर से मनीष को टिकट

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को आजमगढ़ के लालगंज व मीरजापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी। बसपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने लालगंज(सुरक्षित) सीट से डा. इंदू चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जबकि मीरजापुर से मनीष त्रिपाठी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. इंदू चौधरी अंबेडकर नगर जिले के थाना राजे सुल्तानपुर अंतर्गत निकसपुर दुबौलिया की रहने वाली हैं। वह 2007 से बीएचयू में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हालांकि, टिकट घोषित होने से पहले राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए पिछले रविवार को अवकाश ले लिया है।

    पिछले 10 साल से बसपा में सक्रिय

    डा. इंदू चौधरी ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि वह पिछले 10 साल से बसपा में सक्रिय हैं। कांशीराम मिशन से जुड़ने के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ों को जागरूक करने पर उन्हें दो इंटरनेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। उन्हें वर्ष- 2017 में यूके ने डा.भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल पुरस्कार और 2021 में यूएस से सावित्रीबाई फुले इंटरनेशनल अवार्ड मिला।

    डा. इंदू चौधरी के पिता मिश्रीलाल रेलवे में टीटीई पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मां अनारकली गृहिणी हैं। इनके पति महेंद्र प्रताप सिंह ने इंजीनियरिंग की है। वह सामाजिक कार्यकर्ता हैं। डा. इंदू चौधरी की शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में ही हुई है।

    बसपा में कई पदों पर रहे मनीष

    बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी सूची में मीरजापुर 79 से हलिया ब्लाक के ड्रमंडगंज के दर्जुनपुर गांव के रहने वाले मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है। मनीष ने कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है। मनीष त्रिपाठी किसान व समाजसेवी हैं। बसपा से वर्ष 2005 से जुड़े हुए हैं। जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, ब्राह्मण भाईचारा मंडल संयोजक आदि पदों पर रहे। कोरोना काल में कर्मयोगियों को अंगवस्त्रम्, खाद्यान्न, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया था।

    यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद को नहीं पसंद आया बेटी संघमित्रा का रोना, फटकार लगाते हुए कह दी ये बात