Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी दूरी की बसों का संचालन बंद होने से फजीहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 05:55 PM (IST)

    -लखनऊ जाने के लिए मीरजापुर प्रयागराज व कानपुर से बदलना पड़ रहा वाहन - चुनाव में लगाने से 6

    Hero Image
    लंबी दूरी की बसों का संचालन बंद होने से फजीहत

    -लखनऊ जाने के लिए मीरजापुर, प्रयागराज व कानपुर से बदलना पड़ रहा वाहन

    - चुनाव में लगाने से 67 के सापेक्ष 39 बची रोडवेज में बस

    फोटो 22 जागरण संवाददाता, मीरजापु़र : लंबी दूरी की बस का संचालन बंद कर दिए जाने से यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को मीरजापुर से लखनऊ जाने के लिए तीन बसें बदलनी पड़ रहीं हैं। ऐसे में उनका समय तो बर्बाद हो ही रहा आर्थिक रूप से चपत भी लग रही है। बस का संचालन कम होने से यात्री निजी बसों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर परिवहन निगम से कुल 67 बस संचालित होती है। इसमें 56 रोडवेज की व 11 अनुबंधित बस शामिल है। जो प्रतिदिन लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, सीतापुर, मानिकपुर, जौनपुर, ड्रमंडगंज, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी आदि स्थानों के लिए चलती है। इनसे प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, लेकिन इधर बीच 28 बस चुनाव में लगा दिए जाने से यात्रियों को सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मीरजापुर से लखनऊ जाने के लिए उनको तीन-तीन बस बदली पड़ रही हैं तब लखनऊ पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनका समय तो बर्बाद हो ही रहा हैं आर्थिक क्षति भी हो रही है। यात्री राजेश का कहना है कि उनके रिश्तेदार को लखनऊ जाना था। वे रेलवे स्टेशन गए तो बताया गया कि ट्रेन में इस समय जनरल बोगी नहीं चल रही है, लेकिन जनरल टिकट मिल रहे हैं। ट्रेन से लखनऊ जाना है तो पहले जनरल टिकट लीजिए फिर स्लीपर बोगी में बैठ जाइए। वहां टीटी मिलेगा जो लखनऊ तक लगने वाली फाइन को लगाकर आपको जाने की अनुमति दे देगा। इसमें उनका पांच से छह सौ रुपये खर्च हो जाएंगे। यह देख वे रोडवेज से ही जाना मुनासिब समझे। जब रोडवेज पर आए तो बताया गया कि लंबी दूरी की बसों के संचालन को बंद दिया गया हैं क्योंकि अधिकांश बसें चुनाव में लगा दी गई हैं। केवल प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी व जौनपुर के लिए बस चल रही है। लखनऊ उनको जाना होगा यहां से प्रयागराज जाए। वहां से कानपुर की बस मिलेगी। फिर वहां से लखनऊ तक की बस पकड़नी होगी। यह सुन वह हैरान हो गए, लेकिन जाना जरूरी थी तो उनके रिश्तेदार समेत अन्य यात्री भी इसी तरह से गए। --- परिवहन निगम की ओर से लखनऊ चलने वाली बसें चुनाव में लगा दी गई हैं। इसलिए फिलहाल लंबी दूरी की बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है।

    हरिशंकर पांडेय एमआरएम मीरजापुर