किराए से लिया घर, फिर मकान मालिक की लड़की को भगा ले गया बिहार का शमशेर; गिरफ्तार
मीरजापुर में मड़िहान पुलिस ने मधेपुरा बिहार के शमशेर उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया। शमशेर पर आरोप है कि उसने छह महीने पहले नाम बदलकर आर्यन बनकर एक गांव ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। बिहार के मधेपुरा जनपद के थाना मुरलीगंज के गांव मीरगंज के आराेपित शमशेर उर्फ आर्यन को मड़िहान पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि शमशेर छह माह पहले अपना नाम बदल आर्यन बनकर मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये पर एक कमरा लिया था जहां रजाई गद्दा बनाने का काम करता था। शमशेर 27 अगस्त को अपने किराये के मकान पर पहुंचा और मकान मालिक की बेटी का अपहरण कर उठा ले गया।
मिल गई है नाबालिग लड़की
इंस्पेक्टर बाल मुकुंद मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की मिल गई है। आरोपित बुधवार को बिहार प्रांत में भागने की फिराक में था तभी उसे हरिहरा नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ धर्म परिवर्तन, अपहरण व एससी-एसटी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।