घर में खड़ी थी कार, ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट ना पहन कर गाड़ी चलाने का काटा चालान
मीरजापुर के चुनार क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक कार मालिक भानु प्रकाश सिंह को हेलमेट न पहनने के कारण 1000 रुपये का चालान भेजा गया जबकि चालान में बाइक की फोटो लगी थी। कार का नंबर यूपी 63 एएच-4093 है जबकि बाइक का नंबर यूपी 66 एएच-4093 है। भानु ने विभागीय टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर । चुनार क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें घर पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक के मोबाइल पर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर एक हजार रुपये का चालान काटकर मैसेज भेज दिया गया।
18 अगस्त का काटा गया जो चालान कार मालिक भानु प्रकाश सिंह को भेजा गया है, उसमें बाइक की फोटो लगी है और चालान का कारण हेलमेट न पहनना बताया गया है। भानु ने बताया कि चालान पर उनकी कार का नंबर यूपी 63 एएच-4093 है, जबकि जिस बाइक की फोटो चालान की कापी में है।
चालान पाकर हैरान
उसका नंबर भदोही जनपद का है और फोटो में दिख रही बाइक की नंबर प्लेट पर यूपी 66 एएच-4093 अंकित है। चालान पाकर वह हैरान है, जिसमें उल्लंघन के रूप में बना हेलमेट् का उल्लेख है। एक कार मालिक को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए 1,000 का चालान भेजना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में कार मालिक ने विभागीय टोल फ्री नंबर पर चार पांच बार वार्ता करने का प्रयास किया तो उसकी बात नहीं हो पाई। इस संबंध में भानु प्रकाश ने सीएम आफिस को ट्विट भी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।