Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में बस्ती तक जा पहुंचा सात फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    मीरजापुर के ड्रमंडगंज में वन विभाग की टीम ने एक सात फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा। अहुगी कलां गांव में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। वनकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से पकड़ा। बाद में उसे अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया गया।

    Hero Image
    वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ा।

    जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। ज‍िले की वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव में कहीं से आ गए मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ा है। इस दौरान पूरे गांव भर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह छह बजे के करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें चंदौली के मुगलसराय में प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा टावर पर, पुल‍िस प्रशासन बचाव में जुटा, देखें वीड‍ियो...

    अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियों के लगातार मिमियाने की आवाज सुनकर उनकी पुत्रवधू निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो बकरियों के पास सात फीट लंबा मगरमच्छ चहलकदमी कर रहा था।

    मगरमच्छ को बकरियों के पास देख महिला के पांव ठिठक गए। महिला के शोरगुल मचाने पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े। लेकिन तबतक मगरमच्छ सरपट भागते हुए पास स्थित धान के खेत में जाकर छिप गया।

    ग्रामीणों की सूचना पर आठ बजे के करीब पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल, अशफाक अहमद व हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बांस की कोठी में छिपे मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला।

    मगरमच्छ के बांस की कोठी और धान के खेत में बार बार भागकर लुकाछिपी करने से वनविभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने बांस की कोठी में छिपे मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।वनविभाग की टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर समीप स्थित अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया।

    मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सात फीट लंबा मगरमच्छ संभवतः अदवा बांध से निकलकर भोजन की तलाश में भटकते हुए गांव की बस्ती तक पहुंच गया था। कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुल‍िस ने बढ़ाई सुरक्षा