Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर और विंध्याचल क्षेत्र के सभी सड़कों की 17 सितंबर तक कराएं मरम्मत, DM ने दिया सख्त निर्देश

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:54 AM (IST)

    रविवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आगामी शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों की मरम्मत समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए और अन्य व्यवस्थाएं जैसे प्रकाश सफाई पेयजल और शौचालय आदि को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए ताकि मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने मीरजापुर और विंध्याचल में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    मीरजापुर व विंध्याचल क्षेत्र के सभी सड़कों की 17 तक हर हाल में मरम्मत कराने के निर्देश। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कैंप कार्यालय पर रविवार को बैठक किया। इसमें विंध्याचल में आगामी 21/22 सितंबर की मध्य रात्रि से एक अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों की समीक्षा किया।जिलाधिकारी ने जल निगम नगरीय के द्वारा खोदे गए सड़कों की मरम्मत नहीं कराने पर कड़ी नाराजगी जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए विंध्याचल मेला क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र मीरजापुर में सभी सड़कों को पूर्णत की तिथिवार कार्य योजना बनाकर कार्य सुनिश्चित कराएं। मीरजापुर व विंध्याचल क्षेत्र के सभी सड़कों की मरम्मत अधिकतम 17 सितंबर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं।

    जिलाधिकारी ने लोक निर्माण, जिला पंचायत परिषद व नगर पालिका के सड़कों व गलियों को भी तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। घाटों पर बैरिकेटिंग, प्रकाश, महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान, अस्थाई शौचालय तथा मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के साथ ही त्रिकोण मार्ग व पूरे मेला क्षेत्र के मार्ग व गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई का निर्देश दिया।

    शिफ्टवार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए मेले क्षेत्र में बेहतर सफाई व मीरजापुर के प्रत्येक मुख्य मार्ग के किनारे की सफाई कराना सुनिश्चित करें। बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लें।

    सभी दुकानों पर एलइडी बल्ब ही लगाए। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह, एडीएम नमामि गंगे विजेता, इओ जी लाल, डीपीआरओ संतोष कुमार आदि रहे।