Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2025: विंध्याचल में नवरात्रि मेला के लिए प्रशासन का 'महा-प्लान' तैयार, जानें क्या होगा खास?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    मीरजापुर में शारदीय नवरात्र मेला के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सप्तमी और अष्टमी की रात तांत्रिकों के निशा पूजन के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। मेला 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।

    Hero Image
    10 जोन व 21 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। शारदीय नवरात्र मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही मां विंध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर और मां काली खोह मंदिर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोनल मजिस्ट्रेट सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे और रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक ड्यूटी रहेगी। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे, दोपहर चार बजे से रात्रि 12 बजे और रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक तीन पालियों में रहेगी।

    नवरात्र में सप्तमी और अष्टमी की रात्रि को तांत्रिक लोग निशा पूजन करते हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने रामगया घाट, भैरो कुंड, गेरुआ तालाब, मोतिया झील पर मजिस्ट्रेट तैनात किया है।

    शारदीय नवरात्र आगामी 21-22 सितंबर से आरंभ होकर एक अक्टूबर तक चलेगा। इसमें देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जोनल मुख्यालय मंदिर परिकोटा परिसर में उप जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार और एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, मंदिर परकोटा परिसर ब्लाक क के सामने डिप्टी कलेक्टर भदोही आकाश कुमार और डिप्टी कलेक्टर भदोही श्याममणि त्रिपाठी, न्यू वीआइपी मार्ग स्थित मुख्य द्वार पर डिप्टी कलेक्टर सोनभद्र प्रदीप यादव और बंदोबस्त अधिकारी अशाेक कुमार, विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर अधिशासी अभियंता अशोक कुमार और एके पांडेय, जोनल मुख्यालय पक्का घाट पर अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार और राजा राम चौधरी, विंध्याचल तिराहा पर उपायुक्त श्रम रोजगार रमाशंकर सिंह और अधिशासी अभियंता बलवंत कुमार, अमरावती चौराहा पर अधिशासी अभियंता अखिलेश शुक्ला और हरिशंकर प्रसाद, काली खोह मंदिर में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्र और उप निदेशक मत्स्य डीएस बघेल, अष्टभुजा मंदिर पर अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार और पीडी धर्मजीत सिंह, नटवां पुलिस चौकी पर अधिशासी अभियंता देवेंद्र पाल और राम शंकर राजपूत को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैयारी बैठक 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से सेमफोर्ड पब्लिक स्कूल बसही में होगी। इसके बाद से नवरात्र भर जिलाधिकारी के द्वारा कैंप कार्यालय पर शाम चार बजे से बैठक ली जाएगी।

    चार पहिया के लिए 50 तो दो पहिया वाहन के लिए देना होगा 25 रुपया

    शारदीय नवरात्र मेला में सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में अधिकृत वाहन स्टैंड ही संचालित होंगे। इनके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है।

    अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि वाहन स्टैंडों पर बस आदि बड़े वाहन 50 रुपया, चार पहिया वाहन 25 रुपया और दो पहिया वाहन चालकों से 10 रुपये की दर से शुल्क निर्धारित किया गया है, इससे अधिक लेने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकृत वाहन स्टैंडों पर नगर पालिका से निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा कराया जाएगा।