Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mirzapur News: तस्‍करी के लिए आसनसोल ले जा रहे 236 कछुए बरामद, महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

    By Prashant Kumar YadavEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 06:59 PM (IST)

    कानपुर से आसनसोल तस्करी को ले जा रहे कछुआ की एक खेप को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा गया। जीआरपी आरपीएफ टीटीई व वन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेन के जरनल बोगी से बैग व झोले में रखे गए कुल 236 कछुआ को बरामद किया। कछुए की तस्करी करने वाले महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    कछुए की तस्करी करने वाली महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कानपुर से आसनसोल तस्करी को ले जा रहे कछुआ की एक खेप को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा गया। जीआरपी, आरपीएफ, टीटीई व वन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेन के जरनल बोगी से बैग व झोले में रखे गए कुल 236 कछुआ को बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछुए की तस्करी करने वाले महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं पकड़े गए कछुआ को गंगा नदी में ले जाकर वन विभाग ने छोड़ दिया।

    राजस्थान के जोधपुर से हावड़ा जा रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के अनुरक्षण पार्टी के प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पांडेय ने आरपीएफ को सूचना दी कि ट्रेन के पीछे जनरल कोच में कुछ लोग बैग व थैले में भरकर कछुआ को ले जा रहे है। जानकारी पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक अशोक कुमार व जीआरपी के उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद यादव फोर्स के साथ मीरजापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे।

    रात करीब आठ बजे ट्रेन मीरजापुर पहुंची ट्रेन के जनरल बोगी में पहुंचकर टीम ने बैग व 12 नग झोले को पकड़ा। कछुआ को ले जा रहे राकेश कुमार निवासी महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर व साथ में मौजूद महिला लक्ष्मी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। डीएफओ अरविंद राज मिश्रा को घटना की सूचना दी गई। उन्होंने क्षेत्रीय वनाधिकारी मीरजापुर सत्य प्रकाश वर्मा, वन दरोगा रामनरेश पांडेय आदि को रेलवे स्टेशन भेजा। झोले व बैग की तलाशी की गई तो उसमें दो प्रजाति के 236 कछुए बरामद हुए। इसमें नौ बड़े व 227 छोटे कछुआ शामिल थे।

    बंगाल में बेचते है पांच से एक हजार रुपये में

    तस्कर कछुआ को बंगाल के आसनसोल लेकर जा रहे थे। वहां किसी एक व्यक्ति को बेच देते। माना जाता है कि हावड़ा व आसनसोल में कछुआ पालन को शुभ मानते है। इसलिए उसको पाला जाता है। वहीं कुछ लोग कछुआ खाते है। इसके बदले पांच सौ एक हजार रुपये में कछुआ को खरीदा जाता है।

    - जोधपुर हावड़ा से दो लोग बैग व झोले में कछुआ लेकर आसनसोल जा रहे थे। जिसको बरामद कर लिया गया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरद्ध वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। वहीं बरामद 236 कछुआ को गंगा में छोड़वा दिया गया है।

    अरविंद राज मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर