Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में जहरीले जंतु के काटने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    मीरजापुर के मड़वा धनावल गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की जहरीले जंतु के काटने से दुखद मृत्यु हो गई। सोते समय पैर में काटे जाने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

    Hero Image
    विषैले जंतु के काटने से किशोर की मौत, स्वजनों में कोहराम।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मड़वा धनावल गांव में सोमवार की देर रात सोते समय किसी विषैले जंतु के काटने से किशोर की मौत हो गई। वहीं स्वजनों ने सर्प दंश से मौत होने की आशंका जताई है।

    मड़वा धनावल गांव के सुंदरवन बस्ती निवासी दिलीप सरोज का सोलह वर्षीय पुत्र सनी सरोज सोमवार की रात खाना खाने के बाद सो गया देर रात किसी जहरीले जंतु ने पैर में काट लिया। किशोर ने पैर में किसी जहरीले जंतु के काटने की जानकारी स्वजनों को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत बिगड़ने पर मंगलवार भोर में स्वजन किशोर को अचेतावस्था में दवा पिलाने के लिए करनपुर गांव ले गए। लेकिन हालत में कोई सुधार नही होने पर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां किशोर को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से स्वजन रोने बिलखने लगे।

    मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और दसवीं कक्षा का छात्र था। बेटे की मौत से मां पारो रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।

    किशोर के मौत की खबर मिलने पर जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज व ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक के पिता खेती बाड़ी कर परिवार का गुजर बसर करते हैं।