विंध्याचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारी पूरी, आवागमन का समय निर्धारित
विंध्याचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है। ट्रेन के आने-जाने का समय निर्धारित कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और यात्रियों में उत्साह का माहौल है। यह ट्रेन यात्रा को और भी सुगम बनाएगी।

विंध्याचल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत की तैयारी पूरी।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। वाराणसी से खजुराहो को जाने वाली आठ कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सुबह दस बजे ठहराव होगा। इसके स्वागत के लिए रेल प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पहला दिन होने के कारण ट्रेन से विशिष्टजन, गणमान्य व जनप्रतिनिधियों के अलावा छात्र-छात्राओं को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए रेलवे की ओर से सभी को सोवेनियर टिकट जारी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ नवंबर को सुबह आठ कोच वाली वाराणसी से खजुराहो को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बनारस रेलवे स्टेशन से उद्धाटन करेंगे। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिनों तक अनवरत चलेगी।
यह ट्रेन सुबह 5:25 बजे कैंट स्टेशन से चलेगी और विंध्याचल स्टेशन पर छह बजकर 55 मिनट पर आएंगी। दो मिनट रुकने के बाद छह बजकर 57 मिनट पर आगे के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। इसके बाद दोपहर एक बजकर दस मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अनारक्षित रूप से चलाई जा रही है। इसमें छात्र-छात्राएं, मीडिया कर्मी, जनप्रतिनिधि व सभी गणमान्य नागरिक यात्रा के लिए आमंत्रित हैं। इसके लिए उन्हें सोवेनियर टिकट जारी किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।