Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: त्‍योहारों पर ट्रेनों में मिले 70 हजार बेटिकट यात्री, रेलवे ने वसूला 4.29 करोड़ रुपये जुर्माना

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 03:59 PM (IST)

    दीपावली व छठ पूजा के समय नियमित ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण रेल प्रशासन ने 42 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। उसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही थी। कुछ ट्रेनों में वेटिंग का टिकट भी मिलना बंद हो गया था।

    Hero Image
    रेलवे ने त्‍योहारों पर कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई थीं। जागरण आर्काइव

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। दीपावली व छठ पूजा में जाने के लिए टिकट नहीं मिला तो बिना टिकट लिए ही यात्री ट्रेनों में सवार हो गए। हालांकि, यात्रा के दौरान 70 हजार के करीब यात्रियों के चलती ट्रेन में टीटीई ने टिकट बनाए और जुर्माना वसूला। इससे रेलवे को चार करोड़ से अधिक की कमाई हुई। वहीं ट्रेन में बीड़ी व सिगरेट पीते हुए छह हजार से अधिक यात्रियों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली व छठ पूजा के समय नियमित ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण रेल प्रशासन ने 42 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। उसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही थी। कुछ ट्रेनों में वेटिंग का टिकट भी मिलना बंद हो गया था। घर जाने वाले यात्री टिकट बिना लिए ही ट्रेनों के स्लीपर कोच में सवार हो जा रहे थे। रेलवे ने इस दौरान टिकट की चेकिंग के लिए विशेष टीम गठित की थी।

    भीड़ के चलते जनरल कोचों में नहीं हो पाई थी चेकिंग

    टीम ने चेकिंग के दौरान 43,436 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए और 23,610 यात्रियों को जनरल टिकट लेकर स्लीपर क्लास में सफर करते हुए पकड़ा। अधिकांश यात्रियों ने कोच के अंदर टीटीई के पहुंचते ही जुर्माना देकर टिकट बनवा लिया था। जिससे रेलवे को चार करोड़ 29 लाख 38 हजार 775 रुपये जुर्माना व किराए के रूप में मिले। भीड़ अधिक होने के कारण जनरल बोगी में टीटीई टिकट तक चेकिंग नहीं कर पाए थे।

    बीड़ी-सिगरेट पीने वालों से 21 लाख से अधिक वसूले

    चेकिंग के दौरान कोच के अंदर व प्लेटफार्म पर 6229 यात्रियों को बीड़ी व सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों से चेकिंग टीम ने 21 लाख 67 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला। वहीं इस दौरान 22 यात्रियों को बिना बुक कराए माल ले जाते हुए पकड़ा गया, जिससे 18,530 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल की चेकिंग टीम ने बेहतर काम किया। टीम ने मंडल भर की ट्रेनों में चेकिंग कर साढ़े चार करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला।