Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की सियासत में गणेश बनाम गधा... मुरादाबाद में सीएम योगी विपक्ष पर बरसे, बताया भाजपा-सपा के 'ग' का अंतर

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के बिलारी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा सरकार ‘ग से गणेश’ सिखाती है जबकि सपा सरकार में ‘ग से गधा’ सिखाया जाता था। योगी ने कुंदरकी विधानसभा की जीत को सरकार की उपलब्धि बताया और कहा कि अटल विद्यालय गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करेगा।

    Hero Image
    UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र स्थित ग्राम पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला।

    सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बच्चों को ‘ग से गणेश’ पढ़ाया जाता है, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में ‘ग से गधा’ सिखाया जाता था। इतना अंतर है हमारी और उनकी सोच में। उन्होंने कुंदरकी विधानसभा की जीत को भी अपनी सरकार की उपलब्धियां में गिनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा का वातावरण तैयार किया

    मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में शिक्षा का अर्थ सिर्फ परीक्षा में नकल करवाना रह गया था। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा का नया वातावरण तैयार किया है।अब यूपी का नौजवान मेहनत से आइएएस बन रहा है, सेना में जा रहा है, स्टार्टअप चला रहा है। ये बदलाव अटल विद्यालयों जैसे संस्थानों से और मजबूत होगा।

    अटल आवासीय विद्यालय के लिए कही ये बात

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय गरीब, वंचित और श्रमिक परिवारों के बच्चों को वह मंच देगा जो उन्हें कभी नहीं मिला। इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को आवास, भोजन, किताबें, यूनिफार्म, डिजिटल क्लास, लाइब्रेरी और खेल मैदान सहित हर सुविधा निशुल्क दी जाएगी। सीएम ने कहा, कि यह विद्यालय सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, एक विचार है उस भारत का विचार, जिसमें गरीब का बच्चा भी आगे बढ़ सके।

    सरकार शिक्षा को संस्कार, स्किल और समाज निर्माण से जोड़ रही

    सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा को सिर्फ सर्टिफिकेट तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि संस्कार, स्किल और समाज निर्माण से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर मंडल में इस तरह के आवासीय विद्यालय खुलेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी अपने विचार रखें। प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ेंः जिस नई टाउनशिप अटलपुरम को सीएम योगी ने किया लांच, जानें उसके बारे में; ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

    ये भी पढ़ेंः UP News: कहां बनेगा कन्वेंशन सेंटर... मॉडल देखकर एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली से बोले सीएम योगी