BSNL जल्द ही लैंडलाइन फोन को करने वाला है बाय-बाय, उपभाेक्ताओं के लिए शुरू की नई योजना
BSNL News मोबाइल आने से पहले तक एकछत्र राज करने वाले लैंडलाइन फोन शीघ्र अलविदा होने वाले हैं। लैंडलाइन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से ब्राडबैंड का कनेक्शन लेने की अपील की जा रही है। इसके लिए उन्हें कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। BSNL News : मोबाइल आने से पहले तक एकछत्र राज करने वाले लैंडलाइन फोन शीघ्र अलविदा होने वाले हैं। लैंडलाइन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से ब्राडबैंड का कनेक्शन लेने की अपील की जा रही है। इसके लिए उन्हें कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। लैंडलाइन से शुरुआत से लेकर अभी तक कॉपर केबल पर संचालित होता है।
संचार क्रांति आने के बाद लैंडलाइन की सुविधा में विस्तार किया गया। इंटरनेट जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गईं। मोबाइल व फाइबर टू होम के सामने लैंडलाइन बौना साबित हुआ। लैंडलाइन से लोगों का मोह भंग हो रहा है। वर्ष 2002 तक मुरादाबाद टेलीफोन जिले में एक लाख टेलीफोन उपभोक्ता थे अब इसकी संख्या घटकर आठ हजार से भी कम रह गई है। इसके बावजूद बीएसएनएल के खर्च में कमी नहीं आयी है।
कॉपर केबल लैंडलाइन को मार्च 2023 तक बंद किया जाना है। बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की योजना शुरू की है। बीएसएनएल बोर्ड के सहायक महाप्रबंधक (आरएम) एलए आफिस से आठ जून को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि लैंडलाइन उपभोक्ता फाइबर टू होम के तहत ब्राडबैंड का कनेक्शन ले लें। कनेक्शन बदलने पर लैंडलाइन का नंबर नहीं बदलेगा और किराया प्रत्येक माह दो सौ किराया कम लिया जाएगा।
अगर कई उपभोक्ता 450 रुपये वाला ब्राडबैंड कनेक्शन लेता है तो उपभोक्ता को केवल 250 रुपये मासिक किराया देना होगा और अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा के साथ इंटरनेट काल करने की सुविधा उपलब्ध होगी। नई व्यवस्था के बाद कापर केबिल के रखरखाव का खर्च शून्य हो जाएगा और ब्रांडबैंड के रखरखाव में कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इससे फोन खराब रहने की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति भी मिल जाएगी। सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि लैंडलाइन उपभोक्ता संपर्क करने और ब्राडबैंड का कनेक्शन लेने की अपील करें। उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि कापर केबिल लैंडलाइन उपभोक्ता को योजना के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।