Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने भारतीय संस्कृति व पर्व में जोड़ा नया अध्याय, देव दीपावली पर दीयों से जगमग हुआ तिगरी गंगा तट

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 08:00 PM (IST)

    Dev Deepawali in Tigari Dhaam तिगरीधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां दिन भर तिगरी तट पर श्रद्धालुओं का रेला रहा वहीं देव दीपावली को लेकर शाम होते ही दीयों की रोशनी में गंगा तट रौनक हो गया।

    Hero Image
    देव दीपावली पर दीयों से जगमग हुआ तिगरी गंगा तट

    मुरादाबाद, जेएनएन। Dev Deepawali in Tigari Dhaam : तिगरीधाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां दिन भर तिगरी तट पर श्रद्धालुओं का रेला रहा वहीं देव दीपावली को लेकर शाम होते ही दीयों की रोशनी में गंगा तट रौनक हो गया। दैनिक जागरण की पहल पर तिगरी तट पर शुरू हुई अनूूठी परंपरा में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। भारतीय संस्कृति व पर्व की कड़ी में जिले में एक नया अध्याय जोड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक तिगरीधाम में गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगभग एक सप्ताह का मेला लगता था। मेला एतिहासिक होता है। जिसमें पश्चिमी यूपी के लगभग 20 से 22 लाख लोग पहुंच कर मां गंगा के आंचल में बसेरा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा की भोर को स्नान कर उनका यहां से प्रस्थान शुरू हो जाता है। परंतु इस बार दैनिक जागरण ने जिले में एक अनूठी परंपरा शुरू कर देव दीपावली का आयोजन किया है।

    भारतीय परंपरा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली भी मनाई जाती है। इसको मनाए जाने के पीछे भी बुराई पर अच्छाई की जीत प्रमुख कारण है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता भी दीपावली मनाते हैं। तीनों लोक में त्रिपुरासुर राक्षक का राज था। देवताओं ने भगवान शिव से त्रिपुरासुर राक्षस से उद्धार करने की विनती की थी। भगवान शिव ने कातिक पूर्णिमा के दिन उसका वध किया था। इससे प्रसन्न होकर देवताओं ने स्वर्ग लोक में दीपोत्सव मनाया था।

    इस उपलक्ष्य में शुक्रवार शाम छह बजे दैनिक जागरण ने तिगरी तट पर 21 सौ दीये जलाकर इसकी शुरूआत की। एमएलसी डा. हरिसिंह ढिल्लो व विधायक राजीव तरारा के साथ लोगों ने दीये जलाकर तिगरी तट पर पहली बार देव दीपावली मनाई। इस दौरान गंगा मैया की जय, भारत माता की जय के जयकारे लगे। जयकारों के बीच जगमग होते दीये से मनोहारी दृश्य बन गया। सभी ने दैनिक जागरण के इस आयोजन की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी शुरू की गई इस परंपरा का निर्वहन का वचन लिया।

    इस मौके पर कार्यक्रम में एसडीएम अरूण कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पति चौधरी वीरेंद्र सिंह, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामरतन सिंह, नारायण जन कल्याण वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सचिव एवं मंडलाध्यक्ष डा. उत्तम सिंह प्रजापति, प्रयास संस्था के अध्यक्ष संजीव पाल, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक ठाकुर संजय सिंह, गुरूवचन सिंह सिद्धू, हंसराज सिंह, प्रीतम प्रजापति, निहार त्यागी, मंडी धनौरा से अंकुश गुप्ता, हसनपुर से राजन अग्रवाल, सतेंद्र यादव, अनुपम शर्मा, शशि चड्ढा, दिपांशु उर्फ चंदू मौजूद रहे।

    फोटो -- -21

    दैनिक जागरण द्वारा आयोजित देव दीपावली का कार्यक्रम बेहद प्रशंसनीय है। हमें आस्था की याद दिलाता है। इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही जरूरी है जो होते रहने चाहिए। अब आगे से ही यह परंपरा होती रहनी चाहिए। डा. हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी, अमरोहा।

    -- -- -- -

    फोटो -- -22

    गंगा तट पर देव दीपावली के कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह हमें अपनी आस्था की याद दिलाकर संस्कारों से जोड़ता है। आज से पहले यहां पर कभी ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। दैनिक जागरण समूह इस कार्य के लिए बधाई का पात्र है। राजीव तरारा, विधायक मंडी धनौरा।

    -- -- --

    फोटो -- -23

    दैनिक जागरण का देव दीपावली कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए। इससे हमारी आस्था और संस्कार दोनों मजबूत होते हैं। वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अमरोहा।

    -- -- -- -- -

    फोटो -- -26

    दैनिक जागरण द्वारा गंगा मेले पर इस तरह का कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है। जो सदियों पुरानी आस्था को पुर्नजीवित कर रहा है। इस कार्यक्रम के लिए दैनिक जागरण धन्यवाद का पात्र है।

    रामरतन सिंह, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, अमरोहा।

    -- -- -- --

    फोटो -- -28

    तिगरी धाम पर आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम हमारी पुरानी संस्कृति की याद दिलाता है। दैनिक जागरण ने इस तरह की पहल कर हम सभी को कृतज्ञ किया है। डा. उत्तम सिह प्रजापति, संस्थापक सचिव, नारायण जन कल्याण वेलफेयर सोसायटी।

    -- -- -- --

    फोटो -- -29

    तिगरी गंगा घाट पर जागरण द्वारा आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम हमारी सनातन संस्कृति की याद दिलाता है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए। इसकी शुरूआत दैनिक जागरण द्वारा की गई है। आगे ऐसे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। संजीव पाल, अध्यक्ष प्रयास संस्थान, गजरौला।

    -- -- -- -- --

    फोटो -- -27

    भारतीय परंपरा एवं सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए गंगा घाट पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित देव दीपावली कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों में हम सभी को भाग लेना चाहिए। गंगा की निर्मलता पर ध्यान देना चाहिए। ठाकुर संजय सिंह, जिला संयोजक, गंगा विचार मंच।

    -- -- -

    फोटो -- 25

    देव दीपावली का कार्यक्रम हर वर्ष काशी में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उसी तर्ज पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देख कर मन प्रफुल्लित हो गया इस तरह के कार्यक्रम हमारी भारतीय संस्कृति की याद दिलाते हैं। प्रीतम प्रजापति, संचालक, लघु उद्योग, गजरौला।

    -- -- -- -- -- -

    फोटाे -- -30

    दैनिक जागरण द्वारा आयोजित देव दीपावली का कार्यक्रम तिगरी धाम पर इसी प्रकार हर वर्ष होना चाहिए। अगले वर्ष इसे और भव्य रूप देने के लिए हम दैनिक जागरण के साथ हैं। यह आयोजन बेहद प्रशंसनीय है। अनुपम शर्मा, गजरौला।

    -- -- -- --

    फोटो -- -20

    देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाने वाले इस त्योहार का धार्मिक महत्व है कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था। जिससे देवताओं ने प्रसन्न होकर स्वर्ग लोक में दीपोत्सव मनाया था। दैनिक जागरण ने इस कार्यक्रम की पहल कर हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह अत्यंत सराहनीय है। अरुण कुमार, एसडीएम, मंडी धनौरा।

    -- -- -- --

    फोटो -- 31

    देव दीपावली कार्यक्रम से आज तिगरी गंगा घाट जगमग हो गया। वास्तव में अलौकिक दृश्य था। दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम अंतर मन को छू गया। आगे भी ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए।

    अरविंद सिंह, श्रद्धालु।

    -- -- -- -

    फोटो -- 32

    यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम में शामिल रहा। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। दीपोत्सव का दृश्य वास्तव में अलौकिक था, जो सराहनीय है।

    हंसराज सिंह, श्रद्धालु।