Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: चोरी की बिजली से चल रही थी बर्फ फैक्‍ट्री, विभाग की छापेमारी में पकड़ी गई 15 लाख की चोरी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 08:24 PM (IST)

    शहर के पहाड़ी गेट बिजलीघर क्षेत्र में ही पहाडी गेट पर ही भारत आइस फैक्टरी संचालित है यहां 48 केवीए भार का बिजली कनेक्शन है। मंगलवार की रात करीब आठ अधिशासी अभियंता भीष्म तोमर के द्वारा चेकिंग टीम व पुलिस को साथ लेकर यहां छापा मारा गया।

    Hero Image
    मीटर के अंदर रिमोट कंट्रोल डिवाइस लगाई गई थी।

    रामपुर, जागरण संवाददाता। बिजली चोरी रोकने को विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत विभाग की एक टीम ने रात्रि में आइस फैक्टरी पर छापा मारकर करीब 15 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी है। विभाग का कहना है कि फैक्ट्री के मैन और पोल मीटर चेक करने पर टेंपर्ड पाए गए। आरोप है कि मीटर को खुलवाकर तीनों फेस की सीटी में मीटर को धीमा करवाने की रिमोट कंट्रोल डिवाइस लगवा रखी थी। टीम द्वारा दोनों मीटर की टेंपरिंग पकड़ी गई है, जो पिछले कई सालो में अभी तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के पहाड़ी गेट बिजलीघर क्षेत्र में ही पहाडी गेट पर ही भारत आइस फैक्टरी संचालित है, यहां 48 केवीए भार का बिजली कनेक्शन है। मंगलवार की रात करीब आठ अधिशासी अभियंता भीष्म तोमर के द्वारा चेकिंग टीम व पुलिस को साथ लेकर यहां छापा मारा गया। यहां बिजली चेकिंग के दौरान भारत आइस फैक्टरी के मैन और पोल मीटर चेक किए गए। आरोप है कि चेकिंग में टेंपर्ड पाए गए।

    उपभोक्ता द्वारा मीटर को खुलवाकर तीनों फेस की सीटी में मीटर को धीमा करवाने की रिमोट कंट्रोल डिवाइस लगवा रखी थी। वहीं उपभोक्ता के भार की डिमांड और एनर्जी की खपत में भारी अंतर पाया गया। मौके पर टेस्ट टीम, जेई व एसडीओ द्वारा दोनों मीटर की टेंपरिंग पकड़ी गई। विभाग इस तरह की चोरी को बड़ा अपराध मानता है। टीम का कहना है कि पिछले कई सालो में अभी तक की यह सबसे बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके आधार पर लाइन कटवा दी गई है। वहीं मीटर इत्यादि सील कराकर संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की एफआइआर लिखाई गई है। अधीक्षण अभियंता राजीव गर्ग ने बताया कि छापे के दौरान करीब 15 लाख की बिजली चोरी पकड़ी गई है।