मुरादाबाद के नशामुक्ति केंद्र में खिड़की का कांच तोड़कर साथी का रेता गला, आरोपी की हालत देख सन्न रह गए वार्डन और स्टाफ
मुरादाबाद के एक नशामुक्ति केंद्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी। भानुप्रताप नामक एक व्यक्ति ने खिड़की का शीशा तोड़कर अरुण पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद भानुप्रताप चिल्लाते हुए भागा जिसे केंद्र के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। नशामुक्ति केंद्र के अध्यक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नशामुक्ति केंद्र में खिड़की तोड़कर शीशे से गला रेतकर साथी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित चिल्लाते हुए भागने लगा। तब वार्डेन व स्टाफ ने पकड़ा। उसके खून से सने हाथ देखकर हत्या की कहानी सामने आई।
आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार, नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र पर बरेली के अरुण पटेल 13 अगस्त को भर्ती हुए।
केंद्र में ही आठ माह से अमरोहा के भानुप्रताप का भी उपचार चल रहा था। मंगलवार रात सभी ने खाना खाया। इसके बाद भानुप्रताप अरुण को हाल के बगल वाले कमरे में लेकर पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
खिड़की का शीशा तोड़कर रेता गला
किसी को कुछ समझ में आने से पहले ही भानुप्रताप ने खिड़की का शीशा तोड़कर अरुण का गला रेत दिया। जब अरुण की सांसें थम गईं, तब भानुप्रताप बाहर चिल्लाते हुए भागने लगा।
वार्डेन व केंद्र के अन्य कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जब कर्मी अंदर पहुंचे, तो अरुण खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, भानुप्रताप को पुलिस थाने ले जाया गया।
आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि भानुप्रताप के पिता उस दिन उसे डॉक्टर के पास ले गए थे, लेकिन किसी विवाद की जानकारी नहीं मिली है। घटना के बाद नशामुक्ति केंद्र के अध्यक्ष कमलजीत ने शिकायत पत्र दिया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।