Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में क‍िसान की पत्‍नी ने र‍िटायर पुलिस कर्मी के ख‍िलाफ खोला मोर्चा, भू माफ‍िया घोषित करने की मांग

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 01:05 PM (IST)

    किसान की जमीन में हड़पने के मामले में आरोपित सिपाही पर कार्रवाई करने के लिए मृतक किसान की पत्नी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कई बार पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से शिकायत के बाद भी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।

    Hero Image
    पत्नी ने सात जून को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। किसान की जमीन में हड़पने के मामले में आरोपित सिपाही पर कार्रवाई करने के लिए मृतक किसान की पत्नी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कई बार पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से शिकायत के बाद भी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इससे परेशान होकर मृतक किसान की पत्नी ने सात जून को आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता का कहना है कि सेवानिवृत्त सिपाही को अगर भू माफिया घोषित नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगी। इसके साथ ही विधवा ने दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है। मझोला थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरी गांव निवासी शेर सिंह किसान थे। उनके घर में पत्नी लीलावती, बेटा अशोक, संजीव, जयप्रकाश और बेटी राखी है। स्वजन का आरोप है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिमगिरि कालोनी निवासी एक सेवानिवृत्त सिपाही ने धोखाधड़ी करके तीन बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था। बैनामे के बाद रकम न मिलने पर मृतक किसान शेर सिंह ने सेवानिवृत्त सिपाही के खिलाफ सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया था, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। किसान की जनवरी 2021 में मौत हो गई थी। इसके बाद स्वजनों ने एसएसपी कार्यालय में शव रखकर हंगामा किया था। इस मामले में मृतक किसान की पत्नी लीलावती ने जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर आरोपित सेवानिवृत्त सिपाही को भूमाफिया घोषित करने के साथ ही दो लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।