Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News For Train Passenger: रोटी-पूड़ी ही नहीं अब ट्रेन में लीजिए डोसा, बर्गर और ढोकला का मजा, देखें नए रेट

    By Pradeep K ChaurasiaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 01:09 PM (IST)

    Moradabad News रोटी की कीमत तीन से बढ़ाकर 10 रुपये हुई। समोसा 10 रुपये का मिलेगा। आइआरसीटीसी का आदेश लागू। स्टाल के खाने की कीमत पूर्ववत। वहीं जनता खाना की कीमत 15 और थाली की कीमत 70 रुपये होती है।

    Hero Image
    Moradabad News:अब ट्रेन में मिलेगा डोसा, बर्गर और ढोकला, ये होगी रेट नई लिस्ट।

    मुरादाबाद, जागरण टीम, (प्रदीप चौरसिया)। ट्रेन में अब रोटी व पूड़ी ही नहीं डोसा, बर्गर और ढोकला जैसे व्यंजन भी मिलेंगे। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) बोर्ड ने मैन्यू लिस्ट में बढ़ोतरी की है। कुछ व्यंजन की कीमत भी बढ़ाई गई है। तीन रुपये में मिलने वाली अतिरिक्त रोटी अब 10 रुपये में मिलेगी। नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआरसीटीसी के जिम्मे है पेंट्रीकार

    रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा, ट्रेन की पेंट्रीकार की व्यवस्था आइआरसीटीसी के जिम्मे होती है। उसके द्वारा ही कीमत निर्धारित की जाती हैं, जबकि प्लेटफार्म के स्टाल पर बिकने वाला पैकेट बंद खाने की कीमत जोन मुख्यालय से निर्धारित होती हैं। आइआरसीटीसी ने 70 व्यंजनों की सूची जारी कर कीमत निर्धारित की है।

    • ट्रेन में अब बर्गर (50 रुपये)
    • ढोकला (सौ ग्राम 30 रुपये)
    • पनीर पकौड़ा (25 रुपये का एक)
    • आलू बड़ा (10 रुपये)
    • आलू चाप (20 रुपये)
    • मसाला डोसा (50 रुपये)
    • गुलाब जामुन (20 रुपये) भी मिलेंगे
    • ट्रेन में पहले पेंट्रीकार से अलग से रोटी लेने पर तीन रुपये देने होते थे, अब 10 रुपये की एक रोटी मिलेगी
    • पेंट्रीकार से मिलने वाली थाली में दो रोटी मिलती हैं, इसमें चावल नहीं लेने पर दो रोटी और दी जाती हैं
    • समोसा आठ रुपये के बजाय 10 रुपये का मिलेगा
    • सेंडविच की कीमत 15 से बढ़ाकर 25 रुपये और ब्रेड पकौड़ा की कीमत 10 से बढ़ाकर 15 रुपये कर दी गई है

    खाने की सूची पेंट्रीकार व कोच में चस्पा करने का आदेश है। इसमें व्यंजन की कीमत का उल्लेख भी होगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने मंडल के सभी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को पत्र भेजकर आदेश दिया है कि ट्रेनों में मिलने वाले खाने की जांच करें कि आइआरसीटीसी द्वारा निर्धारित कीमत पर यात्रियों को खाना मिल रहा है या नहीं।

    ये भी पढ़ें...

    फिर दिखी क्रूरता, आगरा में कुत्ता और उसके पिल्ले को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, बचाने आई युवती को दी धमकी

    काबिलेगौर है कि प्लेटफार्म के स्टाल पर जनता खाना और खाने की थाली भी मिलती है, जनता खाना की कीमत 15 और थाली की कीमत 70 रुपये होती है।