Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में फिर दिखा तेंदुआ, दीवार पर बैठा देख ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव; वन विभाग अलर्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:19 PM (IST)

    मुरादाबाद के पाकबड़ा में एक तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पहले भी तेंदुए के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं जिससे लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    पाकबड़ा में फिर दिखा तेंदुआ, दीवार पर बैठा देख ग्रामीणों में दहशत

    संसू, पाकबड़ा (मुरादाबाद)। शनिवार की शाम पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर स्थित एसईजेड पॉकेट-बी में तेंदुआ खुलेआम दीवार पर बैठा नजर आया। अचानक हुए इस नजारे ने वहां से गुजर रहे राहगीरों की रफ्तार थाम दी। लोगों ने फौरन कार रोककर शीशे ऊपर किए और मोबाइल से वीडियो बना लिया। कुछ ही देर में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रोथ सेंटर में तेंदुए की मौजूदगी कोई पहला मौका नहीं है। ग्रामीण फहीम आलम ने बताया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के पास जंगल की ओर तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद से ही ग्रामीण सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही खेतों या सुनसान रास्तों पर निकलना खतरे से खाली नहीं है।

    30 अगस्त को यूसुफपुर नगलिया गांव में तेंदुए ने ग्रामीण सुलेमान, अशरफ और प्रधान पर हमला कर दिया था। इस हमले में तीनों लोग घायल हो गए थे। तभी से आसपास के गांवों के लोग खुलेआम खेतों या पगडंडियों पर चलने से बच रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को तो खासतौर पर घर से दूर न जाने की सख्त हिदायत दी जा रही है। तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीम सक्रिय तो हुई, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी।

    यूसुफपुर नगलिया गांव और ग्रोथ सेंटर स्थित माधव फैक्ट्री के पास पिंजरे लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ इन पिंजरों के आसपास तक नहीं पहुंचा। लोगों का आरोप है कि वन विभाग की निगरानी व्यवस्था कागजों तक सीमित है। न तो पर्याप्त गश्त हो रही है और न ही रात्रि गश्त की कोई व्यवस्था नजर आती है।

    सतर्कता बरतने की अपील

    ग्रामीणों की दहशत देखते हुए वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अकेले खेत या जंगल की ओर न जाए। घरों के आसपास रोशनी का प्रबंध रखा जाए और पशुओं को खुले में न छोड़ा जाए। किसी भी समय तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत सूचना पुलिस और वन विभाग को दें।

    दहशत में ग्रामीण

    वीडियो वायरल होने के बाद से ही आसपास के गांवों में खौफ का माहौल है। किसानों का कहना है कि फसल कटाई या पशुओं की देखरेख के लिए खेतों में जाना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। महिलाएं और बच्चे खासतौर पर डर के साये में हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि वन विभाग जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करे और तेंदुए को पकड़ा जाए, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

    सतर्कता और बचाव के सुझाव

    ग्रामीणों की दहशत देखते हुए वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और कुछ जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की है:

    • अकेले खेत या जंगल की ओर न जाएं, खासतौर पर शाम और रात के समय।
    • बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें और स्कूल या बाजार जाने में समूह बनाकर चलें।
    • पशुओं को खुले में न छोड़ा जाए, उन्हें सुरक्षित बाड़े में रखें।
    • घर के आसपास रोशनी का पर्याप्त प्रबंध रखें, अंधेरे कोनों में तेंदुए का छिपना आसान होता है।
    • तेंदुआ दिखने पर शोर मचाने से बचें, तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दें।

    comedy show banner
    comedy show banner