वर्चस्व की जंग में किया था जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास मामले में भाजपा पार्षद अजय तोमर समेत दाे पर चार्जशीट
मुरादाबाद में भाजपा पार्षद अजय तोमर और उसके दोस्त हर्ष के खिलाफ हत्या के प्रयास में चार्जशीट दाखिल की गई है। पार्षद अजय तोमर और हर्ष ने मयंक गुर्जर पर जानलेवा हमला किया था जिसका कारण राजनीतिक वर्चस्व बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिनमें से हर्ष को जमानत मिल चुकी है और पार्षद को भी हाल ही में जमानत मिली है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हत्या के प्रयास मामले में भाजपा पार्षद अजय तोमर व उसके दोस्त हर्ष उर्फ जानी के विरुद्ध सिविल लाइंस पुलिस ने चार्जशीट लगा कोर्ट में दाखिल कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद दोनों ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिस पर सुनवाई कर कोर्ट ने हर्ष की जमानत मंजूर कर ली थी। हाल में ही आरोपित पार्षद की भी जमानत मंजूर हो गई है।
घटनाक्रम 10 मार्च का है। हिमगिरी कालोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी सुभाषचंद के पीड़ित बेटे मयंक गुर्जर ने मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाते हुए बताया कि दोपहर डेढ़ बजे आशियाना फेज-2 निवासी रिश्तेदार राहुल के घर गया था। उनके वहां से अपने घर निकलने के लिए गेट पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे वार्ड पांच से पार्षद अजय तोमर व उसके साथी हर्ष ने पकड़ लिया। अजय तोमर मारने लगा। कहा कि तू मेरे सामने रैली निकालेगा। तेरा आज काम खत्म कर देता हूं। पहले से ही एक मर्डर केस है तेरा एक और सही। इतने में राहुल की मां ने ललकारा तो भागते-भागते गोली दाग दी।
घटना में पुलिस ने लगाई दोनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट
गोली नहीं चली तो पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया। नीचे गिर गया तो फिर गाेली चलाई जो जांघ पर जा लगी। इस पर भीड़ इकट्ठा हो गई तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पाश क्षेत्र में दिनदहाड़े वारदात से अफरातफरी मच गई।
भाजपा पार्षद के घटना में शामिल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। तीाी आनन-फानन में शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपितों पर हत्या का प्रयास, मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी। दोनों आरोपितों काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में घटना की वजह स्पष्ट हुई। रैली को लेकर उठा विवाद ही घटना की असल वजह बनी।
पीड़ित व चश्मदीदों के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध जिन धाराओं में प्राथमिकी लिखी थी। उन्हीं धाराओं में चार्जशीट लगा दी। आरोपित हर्ष उर्फ जानी वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर है। पार्षद की जमानत मंजूर हो चुकी है।
तिरंगा रैली से शुरू हुई थी रंजिश
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद जांच में सामने आया था कि आरोपित पार्षद 26 जनवरी को मयंक गुर्जर द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा से नाराज हो गया था। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते रंजिश बढ़ गई। दोनों का कई बार आमना-सामना हुआ और हाथापाई तक की नौबत बनी। तनातनी इस कदर बढ़ गई कि गोलीकांड हो गया।
प्रकरण में आरोपित पार्षद व उसके साथी के विरुद्ध चार्जशीट लगाकर न्यायालय में दाखिल कर दी गई है। वर्तमान में आरोपित हर्ष जमानत पर बाहर है। पार्षद की जमानत भी मंजूर होने की बात सामने आई है। - मनीष सक्सेना, इंस्पेक्टर, सिविल लाइंस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।