Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Raid: रामपुर की तीन, ठाकुरद्वारा में लकड़ी की दो फर्मों पर जीएसटी का छापा, ITC क्लेम करने के बाद खंगाला रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    मुरादाबाद में राज्यकर विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा है। रामपुर की एक फर्म पर प्राथमिकी के बाद रामपुर और ठाकुरद्वारा की पांच लकड़ी फर्मों पर छापा मारा गया। 28 अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। इन फर्मों पर बड़े पैमाने पर कर चोरी का संदेह है और फिलहाल जांच जारी है।

    Hero Image
    रामपुर की तीन, ठाकुरद्वारा में दो लकड़ी की फर्मों पर जीएसटी का छापा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जीएसटी चोरी करने वालों पर राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने अभियान शुरू कर रखा है। रामपुर की एक फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद गुरुवार को फिर रामपुर की तीन और ठाकुरद्वारा की दो लकड़ी की फर्मों पर 28 अधिकारियों की टीम ने छापा मार दिया। इन सभी फर्मों के बड़े करापवंचन सामने आने की संभावना है। टीम देर रात तक जांच में जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद राज, डिप्टी कमिश्नर उत्तम त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर वामदेव त्रिपाठी के नेतृत्व में 28 अधिकारियों की दो टीमों का गठन किया। रामपुर में तीन अलग-अलग लकड़ी की फर्मों में छापामार कार्रवाई की गई। एक साथ कई वाहन और फोर्स के पहुंचने से क्षेत्र में हलचल मच गई। वहीं ठाकुरद्वारा की दो लकड़ी की फर्मों में भी छापामार कार्रवाई की गई।

    इन पांचों फर्मों में कार्रवाई होने से खलबली मच गई। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू आरए सेठ ने कार्रवाई की पुष्टि की है। उनके अनुसार, अभी जांच जारी है। रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

    बता दें कि बुधवार को रामपुर में एक फर्म संचालक के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। इन फर्मों में करीब 12 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई थी। आइटीसी क्लेम करने पर इनकी चोरी अधिकारियों ने रिकार्ड खंगालने के बाद पकड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में डूडा कार्यालय के संविदा कर्मचारी की कार में गोली मारकर हत्या, घर से महज 150 मीटर की दूरी पर वारदात