Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News : स्कूल बस के कुचलने से दुकानदार की मौत, वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    मुरादाबाद में पिछले एक महीने में स्कूल बसों से तीन बड़े हादसे हुए हैं जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह आदर्श कॉलोनी में एक स्कूल बस ने सफाई कर रहे दुकानदार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सिविल लाइंस में स्कूल बस ने दुकानदार को रौंदा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । पिछले एक माह के भीतर शहर में स्कूल बसों से तीन बड़े हादसे हो चुके हैं। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक बैंककर्मी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लेकिन, हालात हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। जिन बसों पर रोजाना हजारों बच्चे सफर करते हैं, वही खतरे का पर्याय बन चुकीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की फिटनेस जांच में गड़बड़ी, चालकों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी इन हादसों का कारण है। आदर्श कालोनी में गुरुवार की सुबह स्कूल बस ने दुकान के बाहर सफाई कर रहे दुकानदार को रौंद दिया। जिसमें दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसे के बाद भागा ड्राइवर

    हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद स्वजन ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर स्वजन को शांत किया। स्वजन के शिकायती पत्र पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।

    सिविल लाइन पीएसी रोड स्थित आदर्श कालोनी निवासी 53 वर्षीय सौवीर सिंह उर्फ पप्पू धूमपान की दुकान चलाते हैं। उनके परिवार में पत्नी बबिता, एक बेटी पायल है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह समय करीब 6:45 बजे वह दुकान के सामने झाड़ू लगा रहे थे।

    इसी दौरान सिविल लाइन की ओर से एमआइटी वर्ल्ड स्कूल की बस ने सौवीर सिंह को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर भाग निकला। हादसे से गुस्साए स्वजन ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां से स्वजन थाने पहुंचे। चालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

    पुलिस ने स्वजन को समझाया। इसके बाद वह शांत हुए। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि स्वजन के शिकायती पत्र पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    11 अगस्त को स्कूल बस ने स्कूटी सवार बैंककर्मी महिला को घसीटा

    स्कूल के बस चालक ने गलशहीद क्षेत्र के चड्ढा सिनेमा के पास स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी को रौंद दिया। स्कूटी बस के नीचे फंस गई। इसके बाद भी चालक बस को दौड़ता रहा। करीब 50 मीटर तक महिला बैंककर्मी को घसीटा। लोगों ने बस चालक को पकड़कर लिया और उसकी धुनाई कर दी। लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था।

    उत्तराखंड के पंत नगर निवासी श्रेया मुरादाबाद पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में क्लर्क पद पर तैनात हैं। वह बुद्धबाजार में किराये के मकान में रहती हैं। 11 अगस्त को वह बैंक से अपने मकान पर जा रहीं थीं।

    शनिवार को कांठ रोड पर व्यक्ति को रौंद दिया था

    कांठ रोड निवासी नरेश सैनी शनिवार को दोपहर झाझनपुर से पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक निजी स्कूल की बस ने उसे रौंद दिया था। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनका पांच दिन से निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

    बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम सभी को इसका बहुत दुख है। हम संवेदना प्रकट करते हैं। दुख की इस घड़ी में हम मृतक के परिवार के साथ हैं। यथा संभव जो भी मदद होगी वह की जाएगी। पुलिस का भी सहयोग किया जा रहा है। -रोहित गर्ग, डायरेक्टर एमआइटी