Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: शोभायात्रा में डीजे की आवाज को लेकर झुग्गी में रहने वालों से विवाद, मारपीट में तीन घायल

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:12 AM (IST)

    मुरादाबाद में शोभा यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया। सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वालों ने विरोध किया जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में योगेश यादव अमन रस्तोगी और यशु समेत कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Moradabad News: शोभायात्रा में डीजे की आवाज को लेकर झुग्गी में रहने वालों से विवाद, मारपीट में तीन घायल

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शोभा यात्रा में शामिल डीजे की आवाज तेज होने का विरोध करने पर सड़क किनारे झुग्गियां डालकर रहने वालों ने विरोध कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट होने लगी। तीन लोग घायल हो गए। विवाद के बाद हंगामा हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सराय स्थित पंचायती मंदिर से सोमवार की शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पंचायती मंदिर से प्रारंभ होकर गुरहट्टी, गंज बाजार, बुध बाजार, जीएमडी रोड होते हुए वापस कंजरी सराय मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। 

    पूरे मार्ग में श्रद्धालु झूमते-गाते भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते चल रहे थे। यात्रा देर रात्रि जब मंदिर प्रांगण में पहुंची तो सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों ने डीजे की तेज आवाज को लेकर आपत्ति जताई। 

    इसी दौरान अर्जुन, सोनू और संजय सहित अन्य युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। 

    मारपीट की इस घटना में योगेश यादव, अमन रस्तोगी, यशु सहित अन्य लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद घायल कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। 

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले का शिकायती पत्र मिला है। कार्रवाई की जा रही है।