Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:15 PM (IST)
मुरादाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यवसायी को शून्य ब्याज पर लोन का लालच देकर 15 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। पीड़ित मशरूर हुसैन ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखकर लोन के लिए संपर्क किया था। ठगों ने लोन प्रक्रिया के नाम पर कई बार पैसे ट्रांसफर करवाए और बाद में और पैसे मांगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। साइबर ठगों ने कटघर क्षेत्र निवासी एक कारोबारी को शून्य ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर 15 लाख 47 हजार 906 रुपये ठग लिए। पीड़ित मशरूर हुसैन ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शहर के मुहल्ला मकबरा प्रथम निवासी मशरूर हुसैन न्यू एमएच हैंडीक्राफ्ट नाम से फर्म चलाते हैं। उन्हें कारोबार के लिए पांच लाख रुपये की जरूरत थी। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पर अल खौर इंटरनेशनल इस्लामिक बैंक, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) का एक विज्ञापन देखा। गूगल पर सर्च करने पर उन्हें बैंक का पता और संपर्क सूत्र भी मिल गया। संपर्क करने पर सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि उन्हें शून्य ब्याज पर पांच लाख रुपये का लोन मिलेगा।
इसकी मासिक किस्त 8,333 रुपये होगी और भुगतान अवधि पांच साल की होगी। लोन प्रक्रिया के नाम पर ठगों ने कारोबारी से अलग-अलग खातों में कई बार रकम ट्रांसफर कराई। मशरूर ने कुल 15,47,906 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद न तो लोन स्वीकृत हुआ और न ही कोई वैध दस्तावेज दिए गए। ठगों ने उनसे फिर रुपये मांगे और न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। जिन नंबरों से उन्हें कॉल और मैसेज आए, वे इकबाल और महजबी नाम के लोगों के थे।
बातचीत और वाट्सएप पर भेजे गए संदेशों से ठग लगातार दबाव बनाते रहे। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायती पत्र दिया। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।